सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Bihar News: Doctor murdered in Nalanda, shot in love affair; The clinic nurse took her home

Bihar News : नालंदा में डॉक्टर की हत्या, परिजन बोले- क्लीनिक की ही नर्स अपने साथ घर ले गई थी, घरवालों ने मारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा Published by: आदित्य आनंद Updated Tue, 19 Sep 2023 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

Nalanda News : डॉक्टर की मां माया देवी ने बताया कि अस्पताल की ही एक नर्स उसे सोमवार की शाम बुलाकर अपने साथ घर ले गई थी। उसके घर पर ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया। 

Bihar News: Doctor murdered in Nalanda, shot in love affair; The clinic nurse took her home
घटना के बाद लगी लोगों की भीड़। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

नालंदा में सोमवार की रात आरएमपी डॉक्टर की गोलीमार हत्या कर दी गई। आरोप है कि डॉक्टर का उसके ही क्लीनिक में काम करने वाली नर्स से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोमवार शाम को नर्स बुलाकर ले गई थी। इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत पैदापुर गांव का है। मृतक की पहचान बेन थाना क्षेत्र के कौआकोल निवासी मिथिलेश प्रसाद का पुत्र निरंजन पाल (30) के रूप में की गई।

Trending Videos


मां बोली- नर्स के घर वालों ने ही गोलीमार उनके बेटे की हत्या कर दी
मंगलवार की सुबह परिजन पुलिस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। मृतका की मां माया देवी ने बताया कि अस्पताल की ही एक नर्स उसे सोमवार की शाम बुलाकर अपने साथ घर ले गई थी, जहां देर रात उन लोगों को मालूम हुआ कि नर्स के घर वालों ने ही गोलीमार उनके बेटे की हत्या कर दी और शव को घर के बाहर खलिहान में फेंक दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


6 महीने से नर्स के साथ डॉक्टर का प्रेम प्रसंग चल रहा था
परिजनों का कहना है कि निरंजन पाल बेन बाजार स्थित जीवन ज्योति नामक क्लीनिक चलाता था। जहां उसका प्रेम प्रसंग क्लिनिक के ही एक नर्स से चल रहा था। सोमवार शाम नर्स के घर गया था। जहां नर्स के घर वालों ने सिर एवं सीने में तीन गोली मार हत्या कर दी। पिछले 6 महीने से नर्स के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके कारण घर मे भी पत्नी के साथ कहासुनी होते रहता था। हिलसा थानेदार गुलाम सरवर ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। पोस्टमार्टम के लिए शव को बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed