{"_id":"62dbf511fc0c4571b766530b","slug":"budi-police-have-arrested-three-for-threatening-the-headmistress-of-the-school","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: स्कूल की प्रधानाध्यापिका को धमकाने के मामले में तीन गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो","category":{"title":"City and States Archives","title_hn":"शहर और राज्य आर्काइव","slug":"city-and-states-archives"}}
Rajasthan: स्कूल की प्रधानाध्यापिका को धमकाने के मामले में तीन गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजस्थान
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Sat, 23 Jul 2022 06:48 PM IST
विज्ञापन
सार
बूंदी में एक प्रधानाध्यपिका को धमकाने का मामला सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका है।

राजस्थान में महिला प्रधानाध्यापिका को धमकाने वाले गिरफ्तार
- फोटो : amar ujala
विस्तार
राजस्थान के बूंदी में एक प्रधानाध्यपिका को धमकाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद दबलाना थाना क्षेत्र के अलोद कस्बा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को धमकाने के मामले में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान हुसैन मोहम्मद पुत्र प्यारे खान (72 साल), रफीक मोहम्मद पुत्र गफूर खान (52 साल) एवं मोहम्मद आरिज पुत्र फारुख अली (21 साल) के रूप में की है। पुलिस को तीनों को जेल भेज दिया है।
बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें 21 जुलाई को अलोद कस्बा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को धमकाया जा रहा था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर संदिग्धों की पहचान की गई। जिनकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं सीओ सज्जन सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रकरण में तीव्र कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
बूंदी एसपी जय यादव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें 21 जुलाई को अलोद कस्बा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को धमकाया जा रहा था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर संदिग्धों की पहचान की गई। जिनकी गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल एवं सीओ सज्जन सिंह के सुपर विजन तथा थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रकरण में तीव्र कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन