भारत और चीन के बीच हुए 24 अहम समझौते
प्रधानमंत्री मोदी इस समय अपनी चीन यात्रा पर हैं। दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए 24 अहम समझौते किए गये हैं। ये समझौते चीन के प्रधानमंत्री ली कीचियांग और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बीजिंग में वार्ता के दौरान हुए।
चेंदगू और चेन्नई में वाणिज्य दूतावास की स्थापना होगी और भारत के महावाणिज्य दूतवास के अंतर्गत जिआंझगी प्रांत के अंतर्गत आने गुआंजझू में स्थापित वाणिज्य दूतावास का विस्तार किया जाएगा।
भारत के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथामानव संसाधन और चीन के सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय के बीच व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर सहयोग का समझौता हुआ है।
अहमदाबाद और गांधीनगर गुजरात में महात्मा गांधी कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रीय संस्थान स्थापित करने में सहयोग के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।
रेलवे में करेगा सहयोग
दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए समझौता हुआ है। भारत के विदेश मंत्रालय और चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के सेंट्रल कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के बीच सहयोग बढाने का समझौता भी हुआ है।
चीन और भारत के रेलवे विभाग रेलवे सेक्टर में सहयोग बढ़ायेंगे। दोनों देशों के बीच शिक्षा के आदान प्रदान के लिए समझौता हुआ है। खनिज संपदा के लिए दोनों देशों के मंत्रालय एक दूसरे का सहयोग करेंगे।
अंतरिक्ष के कार्यक्रमों में दोनों देश एक दूसरे का सहयोग करेंगे। सफेद सरसों के आयात पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के नियम बनाने के लिए दोनों देशों के विभागों में तालमेल बढ़ाया जाएगा।
थिंक टैंक फोरम का गठन
दोनों देश एक दूसरे के मध्य थिंक टैंक फोरम का गठन करेंगे। नीति आयोग और चीन की डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के बीच सहयोग बढ़ाया जाएगा। भारत और चीन के सरकारी चैनल डीडी न्यूज तथा सीसी टीवी में भी सहयोग का समझौता हुआ है।
भारत के भू-विज्ञान मंत्रालय और चीन के भूकंप प्रशासन के बीच सहयोग बढ़ाने पर भी समझौता हुआ है। भारत सरकार के भू-विज्ञान मंत्रालय और चीन के राज्य समुद्रीक प्रशासन के बीच समुद्र विज्ञान, ध्रुवीय विज्ञान एवं मौसम सरीखे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाय़ा जाएगा।
भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, खनिज मंत्रालय, चीन भूवैज्ञानिनक सर्वेक्षण और चीन की जियोसाइंसऔर भूमि तथा संसाधन मंत्रालय के बीच सहयोग के लिए समझौता हुआ है।
नेताओं के फोरम का होगा गठन
दोनों देशों के विदेश मंत्रालय मिलकर राज्यों और प्रांतो के नेताओं का फोरम गठित करेंगे। चीन के प्रांत सिचुआन और कर्नाटक के बीच सिस्टर स्टेट का संबंध स्थापित होगा।
चेन्नई और चीन के चोंकिन्ग के बीच सिस्टर सिटी का संबंध स्थापित होगा। हैदराबाद और चीन के किंगदाओ के बीच सिस्टर सिटी का संबंध स्थापित होगा। औरंगाबाद और चीन के दिहुआंगल के बीच सिस्टर सिटी का संबंध संबंध स्थापित होगा।
भारत की सांस्कृतिक संबंध परिषद और चीन की फूदान यूनिवर्सिटी के बीच गांधीवादी और भारतीय अध्ययन के लिए केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता हुआ है। भारत की सांस्कृतिक संबंध परिषद और युनां मिन्जु यूनिवर्सिटी के बीच योग कॉलेज की स्थापना पर समझौता हुआ है।