सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Animal bones found in a Moradabad Bakery; License suspended

बेकरी में मिली जानवरों की हड्डियां, लाइसेंस रद्द

ब्यूरो/अमर उजाला, मुरादाबाद Updated Tue, 30 Dec 2014 04:16 PM IST
विज्ञापन
Animal bones found in a Moradabad Bakery; License suspended
विज्ञापन

यूपी के मुरादाबाद में हड्डियों के ढेर के पास रस बनाने वाली अरोमा फूड फैक्ट्री का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। इस फैक्ट्री का संचालन तब तक के लिए रोक दिया गया है जब तक कि मानकों को पूरा न कर लिया जाए।

Trending Videos


वहीं खाद्य आयुक्त ने भी पूरे मामले की जानकारी ली। भरोसा दिलाया कि जो सैंपल यहां से भरे गए हैं उनकी रिपोर्ट जल्द ही जारी करा दी जाएगी।

रविवार की दोपहर को प्रशासन की टीम ने रामपुर रोड पर स्थित अरोमा फूड पर छापा मारा था। यहां रस तैयार होता है। अरोमा फूड से मुरादाबाद के साथ ही आसपास के जनपदों को भी रस की सप्लाई की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिस वक्त फूड इंसपेक्टरों की टीम यहां पहुंची उस वक्त गेट के पास हड्डियों का ढेर लगा था। बाकायदा हड्डियों को सुखाया जा रहा था।

रस में मिलाई जाती थीं हड्डियां

Animal bones found in a Moradabad Bakery; License suspended

शिकायत भी यही थी कि नाश्ते के सामान में हड्डियां मिलाई जाती है। हालांकि चेकिंग टीम ने इससे इंकार करते हुए सैंपल भर लिए थे। यहां से वनस्पति, रिफाइंड और मैदा का नमूना भरा गया। सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं।

बताया गया कि हड्डियों का इस्तेमाल मुर्गी दाना बनाने में किया जाता है। वह अलग यूनिट है। लेकिन खाने की चीजों के पास हड्डियों का मिलना संदेह तो प्रकट करता ही है।

सिटी मजिस्ट्रेट एके श्रीवास्तव ने बताया कि अरोमा फूड का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। जब तक मानकों को पूरा नहीं किया जाता है फैक्ट्री का संचालन बंद रहेगा। सैंपल की रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी। उसके बाद ही स्थिति साफ होगी।

प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है। वहीं फैक्ट्री में बच्चों से काम लिया जा रहा था कि लिहाजा श्रम विभाग भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed