{"_id":"49081dfc-535d-11e2-9941-d4ae52bc57c2","slug":"bjp-demands-no-mercy-provision-for-rape-cum-murder-convicts","type":"story","status":"publish","title_hn":"फांसी की सजा पाए बलात्कार के दोषियों को माफी न दे सरकार","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
फांसी की सजा पाए बलात्कार के दोषियों को माफी न दे सरकार
नई दिल्ली/ब्यूरो
Updated Mon, 31 Dec 2012 11:36 PM IST
विज्ञापन

भाजपा ने कहा है कि केंद्र सरकार बलात्कार के गुनहगारों की फांसी की सजा पर अदालत की मुहर के बाद उन्हें माफी न दे। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि बलात्कार के मामलों में मृत्युदंड पाए अपराधियों के लिए दया याचिका का प्रावधान खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कानून में संशोधन के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई है।
विज्ञापन

Trending Videos
बलात्कार के पांच मामलों में अदालत से फांसी की सजा पाए दोषियों की दया याचिका मंजूर कर लेने संबंधी केंद्र का फैसला विवादों में घिरता जा रहा है। भाजपा ने इस फैसले के लिए केंद्र की आलोचना की है। दिल्ली में गैंगरेप की शिकार युवती की मौत के बाद भाजपा ने ऐसे मामलों के दोषियों को फांसी देने की मांग तेज कर दी है। पार्टी का कहना है कि बजट सत्र के पहले दिन ही वह इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने भी कहा है कि बलात्कार के मामलों को वीभत्स, बर्बर व अमानवीय कहने से काम नहीं चलेगा। इस तरह के मामलों में दोषियों को फांसी पर लटका देना चाहिए और उनकी दया याचिका नामंजूर कर देनी चाहिए। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के कार्यकाल के दौरान बलात्कार के पांच मामलों में फांसी की सजा पाए अपराधियों को माफी दे दी गई थी।