सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   earthquake in delhi ncr

भूकंप से ईरान में तबाही, हिला भारत

नई दिल्ली/तेहरान/ब्यूरो/एजेंसी Updated Wed, 17 Apr 2013 01:38 AM IST
विज्ञापन
earthquake in delhi ncr
विज्ञापन

इतिहास के कई बड़े भूकंप झेलने वाले ईरान में मंगलवार को एक बार फिर धरती हिली।

loader
Trending Videos


भूकंप इतना तेज था कि खाड़ी देशों समेत पाकिस्तान होते हुए भारत की धरती को भी हिला गया।

समाचार एजेंसियां ईरान में पिछले 40 साल में आए इस सबसे भीषण भूकंप में सैकड़ों मौतों की बात कह रही हैं, लेकिन ईरान सरकार ने कहा है कि एक भी मौत नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ईरान में आए इस भूकंप के झटकों ने मंगलवार को दोपहर चार बजे के बाद दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को भी दहला दिया।



कुछ सेकेंड के अंतराल में आए भूकंप के तीन से चार झटकों से इमारतें हिलने लगी और अफरातफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में घबराए लोग बदहवासी में अपने अपने घरों और दफ्तरों से बाहर भागे।

भूकंप के झटके गुजरात, महाराष्ट्र, असम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। राहत की बात यह रही कि इन झटकों से विशेष हानि नहीं हुई।

हालांकि भूकंप के कारण असम में हुए भू-स्खलन में दब कर एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वास्तव में इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान-ईरान की सीमा पर बलूचिस्तान इलाके में था।

रिक्टर स्केल पर 7.8 की की तीव्रता वाला यह भूकंप 4 बजकर 14 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान की सीमा के पास ईरान के खाश शहर से 86 किलोमीटर दूर था।

earthquake















भूकंप ने ईरान और पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई है। ईरान के प्रेस टीवी के मुताबिक 40 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि ईरानी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि से इंकार किया।

लेकिन बाद में उन्होंने मात्र लोगों के घायल होने की बात स्वीकार की। जबकि समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ‘सैकड़ों’ मौतों की आशंका जाहिर की है। ईरान सरकार इस मामले में चुप्पी साधे है।

रॉयटर्स ने ईरानियन स्टूडेंट न्यूज एजेंसी के हवाले से सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के गवर्नर हातम नारोयूई को यह कहते बताया है कि ‘सौभाग्य से इस भूकंप में किसी की जान नहीं गई है।’

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजगुर और खारान इलाकों में इस भूकंप के कारण अभी तक 34 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है और 150 से ज्यादा घायल हैं।

मरने वालों में आठ बच्चे और दो महिलाएं हैं। खबरों के मुताबिक हजारों घर भूकंप में तबाह हो गए हैं। ईरान में आए इस भूकंप को खाड़ी देशों में भी महसूस किया गया।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार देश में भूकंप के दो प्रमुख झटके आए। पहले झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 थी तो दूसरे की 6.3 थी। इसके अलावा बेहद कम तीव्रता वाला एक और झटका भी महसूस किया गया।

पहला झटका सबसे तेज होने के बावजूद इतने कम समय का था कि ज्यादातर लोग इसे महसूस नहीं कर पाए। मगर दूसरा झटका लगभग आठ सेकेंड तक महसूस किया गया।

इस दौरान इमारतें हिलने लगी और देखते ही देखते अफरातफरी का माहौल बन गया। दहशत में डूबे लोग हकबकाए हुए अपने अपने घरों और दफ्तरों से तेजी से बाहर की ओर भागे।

किस्मत अच्छी थी कि पहला झटका महज कुछ पलों का था। अगर यह झटका देर तक रहता तो भारत में भी व्यापक तबाही मचती।

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर के अलावा कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी महसूस किए गए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed