मेघालय में विद्रोहियों ने की आईबी अधिकारी की हत्या
मेघालय के दक्षिण गारो की पहा़ड़ियों में खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी की लाश मिली है। हाल ही में एजेंसी में भर्ती हुए इस इंस्पेक्टर की विद्रोहियों ने हत्या कर दी।
अधिकारियों के मुताबिक जिस अधिकारी की मौत हुई है उसकी हाल ही में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति हुई थी। कुछ अज्ञात लोगों ने इंस्पेक्टर व एक अन्य व्यक्ति को गुरुवार को उस वक्त अगवा कर लिया जब वे अपनी टाटा सूमो गाड़ी में जा रहे थे।
एएनवीसी पर शक
अगवा किए जाने के बाद विद्रोहियों ने इंस्पेक्टर को मार दिया। इस बात का पता तब चला जब मारे गए अधिकारी की लाश शुक्रवार को मिली। हालांकि, इंस्पेक्टर के साथ अगवा किए गए दूसरे व्यक्ति का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
बताया जाता है कि एक नए विद्रोही संगठन एएसएसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है जो हाल ही में अचिक नेशनल वालंटियर काउंसिल (एएनवीसी) आतंकी संगठन से अलग हुआ है। एएनवीसी के आतंक से पूरा मेघालय परिचित है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी से अलग हुए संगठन ने इंस्पेक्टर की हत्या को अंजाम दिया है।