पाक ने फिर बोला झूठ, भारत पर लगाए गंभीर आरोप
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान का एक और नापाक चेहरा सामने आया है। हाल ही में नियंत्रण रेखा पर गिराए गए ड्रोन के मामले में अपना सफेद झूठ बेनकाब होने के बाद भी पाक ने बेशर्मी की हद पार करते हुए अब पिछले साल पेशावर स्कूल हमले का आरोप भी भारत पर मढ़ दिया है।
इससे पहले रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात में दोनों देशों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया पर सहमति बनी थी। इसके तहत नई दिल्ली में दोनों देशों के एनएसए के बीच बैठक होने की बात कही गई थी।
दोनों देशों के एनएसए की अगले महीने नई दिल्ली में होने वाली प्रस्तावित बैठक में पाकिस्तान भारत को आतंकवाद पर एक डॉजियर सौंपने की तैयारी कर रहा है।
माना जा रहा है कि संभावित बैठक में पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल को इस संबंध में डॉजियर सौंप सकते हैं।
पाकिस्तान ने भारत पर पेशावर स्कूल हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है। पिछले साल पेशावर के सैन्य स्कूल में हुए आतंकी हमले में 145 लोगों की जान गई थी जिनमें से 132 मासूम स्कूली बच्चे थे। जबकि इस कायराना हमले के पीछे पाक के तालिबान का हाथ माना जाता है।
बलूचिस्तान मुद्दे पर भी घेरने की तैयारी
पाक अपने डॉजियर में बलूचिस्तान, फाटा, सिंध और अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में है। हालांकि पाक के पास इन आरोपों के पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं है।
लेकिन वह इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की है। इसीलिए पाक जानबूझकर भारत पर बेसिरपैर के आरोप लगा रहा है। माना जा रहा है कि वह समझौता ट्रेन धमाके की जांच का मुद्दा भी उठा सकता है।
पाकिस्तान इस बात पर जोर देगा कि भारत बलूच विद्रोहियों की मदद कर रहा है और कराची में हाल ही में हुए धमाकों में उसकी भूमिका रही है।
भारत उठा सकता है लखवी का मुद्दा
एनएसए की बैठक में भारत की ओर से मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी को जमानत पर रिहा किए जाने का मुद्दा उठाए जाने की उम्मीद है।
भारत ने उफा में भी नवाज शरीफ-पीएम मोदी की मुलाकात में भी लखवी का मुद्दा उठाया था। चूंकि पाक के पास इसका कोई जवाब नहीं है, इसलिए वह ऐसे आरोप लाकर बातचीत को भटकाना चाह रहा है।
ड्रोन पर भी पाक का सफेद झूठ
इससे पहले नियंत्रण रेखा पर हाल में पाकिस्तान ने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया था। बाद में चीन की मीडिया और ड्रोन की निर्माता चीनी कंपनी ने बयान दिया कि यह उसके यहां निर्मित है। इससे पाकिस्तान का सफेद झूठ बेनकाब हो गया।
दिखावे के आम
उफा के बाद से पाकिस्तान उल्टे सीधे बयान देकर और सीमा पर गोलीबारी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है और साथ ही वहां की सरकार दोस्ती का लगातार दिखावा भी कर रही है।
हाल में शरीफ ने पीएम मोदी को आम भेजकर फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया था, जबकि इससे पहले ईद पर भारतीय सैनिकों की ओर से दी गई मिठाई को सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों ने लौटा दिया था।