हमारी IT कंपनियां दे रही हैं कितना वेतन, आप भी जान लीजिए
भारतीय आईटी कंपनियां दुनिया में सबसे कम वेतन देने वाली शीर्ष 10 नियोक्ताओं में शामिल हैं। एक सर्वे के मुताबिक, भारत में एक मध्यम स्तरीय आईटी मैनेजर को औसत 41,213 डॉलर (तकरीबन 27 लाख रुपये) सालाना वेतन के तौर पर मिलता है जबकि स्विट्जरलैंड में इसी स्तर के कर्मचारी को चार गुना अधिक वेतन मिलता है।
‘माईहायरिंगक्लब डॉट कॉम’ के वर्ल्डवाइड आईटी सैलरी 2015 सर्वे के अनुसार, आईटी मैनेजरों को सबसे कम वेतन देने के मामले में भारत सातवें स्थान पर है। पिछले साल के मुकाबले इस सूची में भारत एक पायदान नीचे फिसल गया है।
भारतीय आईटी मैनेजरों का औसत वेतन जहां 41,213 डॉलर है वहीं सबसे कम वेतन देने के मामले में बुल्गारिया 25,680 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) के औसत वेतन के साथ पहले स्थान पर है।
इसके बाद के स्थान पर वियतनाम और थाईलैंड हैं जहां औसत वेतन क्रमश: 30,938 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) और 34,423 (लगभग 22 लाख रुपये) है।
वेतन देने में खासी कंजूस हैं भारतीय आईटी कंपनियां
माईहायरिंगक्लब डॉट कॉम और फ्लिकजॉब्स डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप द्वारा आईटी भूमिकाओं की आउटसोर्सिंग के प्रभाव से वैश्विक वेतन पैटर्न को समझने में मदद मिलती है।
औसत वेतन के मामले में 34,780 डॉलर के साथ इंडोनेशिया चौथे स्थान पर इस सूची में शामिल है जबकि 37,534 डॉलर के औसत वेतन के साथ फिलीपींस पांचवें स्थान पर है। सर्वे एक से 31 अगस्त, 2015 के बीच 40 देशों की 9,413 आईटी कंपनियों पर कराया गया।
सबसे कम वेतन देने वाले देश (सालाना)
-बुल्गारिया (लगभग 17 लाख रुपये)
-वियतनाम (लगभग 20 लाख रुपये)
-थाईलैंड (लगभग 22 लाख रुपये)
-इंडोनेशिया (लगभग 23 लाख रुपये)
-फिलीपींस (लगभग 24 लाख रुपये)
सबसे अधिक वेतन देने वाले देश
-स्विट्जरलैंड (तकरीबन सवा करोड़ रुपये)
-बेल्जियम (करीब एक करोड़ रुपये)
-डेनमार्क (करीब 90 लाख रुपये)
-अमेरिका (करीब 87 लाख रुपये)
-ब्रिटेन (करीब 85 लाख रुपये)