सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   indian IT companies

हमारी IT कंपनियां दे रही हैं कितना वेतन, आप भी जान लीजिए

Updated Tue, 22 Sep 2015 12:53 PM IST
विज्ञापन
indian IT companies
विज्ञापन

भारतीय आईटी कंपनियां दुनिया में सबसे कम वेतन देने वाली शीर्ष 10 नियोक्ताओं में शामिल हैं। एक सर्वे के मुताबिक, भारत में एक मध्यम स्तरीय आईटी मैनेजर को औसत 41,213 डॉलर (तकरीबन 27 लाख रुपये) सालाना वेतन के तौर पर मिलता है जबकि स्विट्जरलैंड में इसी स्तर के कर्मचारी को चार गुना अधिक वेतन मिलता है।

Trending Videos


‘माईहायरिंगक्लब डॉट कॉम’ के वर्ल्डवाइड आईटी सैलरी 2015 सर्वे के अनुसार, आईटी मैनेजरों को सबसे कम वेतन देने के मामले में भारत सातवें स्थान पर है। पिछले साल के मुकाबले इस सूची में भारत एक पायदान नीचे फिसल गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय आईटी मैनेजरों का औसत वेतन जहां 41,213 डॉलर है वहीं सबसे कम वेतन देने के मामले में बुल्गारिया 25,680 डॉलर (लगभग 17 लाख रुपये) के औसत वेतन के साथ पहले स्थान पर है।

इसके बाद के स्थान पर वियतनाम और थाईलैंड हैं जहां औसत वेतन क्रमश: 30,938 डॉलर (लगभग 20 लाख रुपये) और 34,423 (लगभग 22 लाख रुपये) है।

वेतन देने में खासी कंजूस हैं भारतीय आईटी कंपनियां

indian IT companies

माईहायरिंगक्लब डॉट कॉम और फ्लिकजॉब्स डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप द्वारा आईटी भूमिकाओं की आउटसोर्सिंग के प्रभाव से वैश्विक वेतन पैटर्न को समझने में मदद मिलती है।

औसत वेतन के मामले में 34,780 डॉलर के साथ इंडोनेशिया चौथे स्थान पर इस सूची में शामिल है जबकि 37,534 डॉलर के औसत वेतन के साथ फिलीपींस पांचवें स्थान पर है। सर्वे एक से 31 अगस्त, 2015 के बीच 40 देशों की 9,413 आईटी कंपनियों पर कराया गया।

सबसे कम वेतन देने वाले देश (सालाना)

indian IT companies

-बुल्गारिया (लगभग 17 लाख रुपये)
-वियतनाम (लगभग 20 लाख रुपये)
-थाईलैंड (लगभग 22 लाख रुपये)
-इंडोनेशिया (लगभग 23 लाख रुपये)
-फिलीपींस (लगभग 24 लाख रुपये)

सबसे अधिक वेतन देने वाले देश

-स्विट्जरलैंड (तकरीबन सवा करोड़ रुपये)
-बेल्जियम (करीब एक करोड़ रुपये)
-डेनमार्क (करीब 90 लाख रुपये)
-अमेरिका (करीब 87 लाख रुपये)
-ब्रिटेन (करीब 85 लाख रुपये)

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed