{"_id":"728a84a6-d190-11e2-8462-d4ae52bc57c2","slug":"kabul-business-bought-a-extraordinary-pet-to-show-off","type":"story","status":"publish","title_hn":"रौब झाड़ने के लिए छत पर बांध लिया शेर","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
रौब झाड़ने के लिए छत पर बांध लिया शेर
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क
Updated Mon, 10 Jun 2013 11:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काबुल के रईसों के पास रौब झाड़ने के लिए कई तरीके हैं। हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, संगमरमर से सजा मैंशन, लंबी-चमचमाती एसयूवी और न जाने क्या-क्या।
Trending Videos
लेकिन एक शख्स ने अपनी लाइफस्टाइल को औरों से खास बनाते हुए एक नायाब पेट खरीदकर छत पर बांध लिया है।
42 वर्षीय मोहम्मद शफीक को अपने गुर्राते पेट जानवर पर गर्व है, जो मध्य काबुल के पॉश रेजिडेंशियल इलाके में उनके लंबे-चौड़े घर की छत पर बंधा हुआ उनकी शानो-शौकत में इजाफा कर रहा है। इस नायाब पेट की कीमत 20 हजार डॉलर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने वाले शफीक ने बताया, 'एक दोस्त ने बताया कि कंधार में उसके पास एक शेर है और वह मुझे बेचना चाहता है। उसे पता था कि मैं कुत्तों और पंछियों से मोहब्बत करता हूं, लेकिन यह कुछ उम्मीद से ज्यादा रहा।'
उन्होंने कहा, 'मैंने इससे पहले शेरों को टेलीविजन या चिड़ियाघर में देखा है, लेकिन इतना करीब से कभी नहीं। इसलिए मैंने बिना किसी हिचकिचाहट के इसे खरीदने पर रजामंदी दे दी।' इस शेर का अभी नाम नहीं रखा गया है और न ही इसे जंजीर से बांधा गया है।
शफीक के मुताबिक उन्होंने 1000 डॉलर प्रतिमाह की तनख्वाह पर एक केयरटेकर रखा है, जो शेर के लिए रोज कसाई से ताजा मांस लाता है और इसके अलावा नियमित जांच के लिए वह वेट डॉक्टर पर भी खर्च कर रहे हैं।