{"_id":"3b3a3886bd1f67334c31d5c82debe793","slug":"kiran-bedi-gets-y-plus-security-cover-ahead-of-polls-hindi-news-ap","type":"story","status":"publish","title_hn":"किरण बेदी को दिल्ली पुलिस ने दी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा ","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
किरण बेदी को दिल्ली पुलिस ने दी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा
टीम डिजिटल/अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Thu, 22 Jan 2015 02:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के बाद वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई। दिल्ली पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बुधवार को सुरक्षा दी।
Trending Videos
बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा होने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने मौखिक रूप से एक सुरक्षा इकाई को यह आदेश दिया।
बेदी के सुरक्षा दस्ते में दिल्ली पुलिस के कमांडो समेत एक सुरक्षा वाहन शामिल होगा। इसके अतिरिक्त उन्हें निजी सुरक्षाकर्मी भी दिए जाएंगे। निजी सुरक्षाकर्मी बेदी के दक्षिणी दिल्ली स्थित आवास पर तैनात किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जब किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा हुई, उसके कुछ देर बाद ही दक्षिणी जिले की पुलिस ने उनके आवास पर बीट अधिकारियों को तैनात कर दिया।