पं. बंगालः अलग राज्य की मांग का आंदोलन खत्म
पश्चिम बंगाल में अलग कूचबिहार राज्य के लिए चल रहा आंदोलन मंगलवार को फिलहाल खत्म कर दिया गया है। न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशन पर धरना दे रहे ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के समर्थकों को पुलिस ने बल का प्रयोग कर खदेड़ा।
करीब दो घंटे तक चले संघर्ष के बाद पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। जीसीपीए कूचबिहार को केंद्र शासित प्रदेश या सी श्रेणी के राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर शनिवार से ही रेल रोको आंदोलन कर रही है।
तीन दिनों के दौरान तीन रेल यात्रियों की मौत के बाद मंगलवार को पुलिस ने आंदोलन खत्म करने के लिए बल का प्रयोग किया।
तीन यात्रियों की मौत के बाद हरकत में सरकार
पुलिस ने आंदोलन के चौथे दिन शाम को आंदोलनकारियों को खदेड़ने की कवायद शुरू की, लेकिन इस दौरान उसे भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। आंदोलनकारियों ने भारी तादाद में मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों पर पथराव शुरू कर दिया।
पुलिस ने भी जवाब में लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। लगभग दो घंटे तक चले संघर्ष के बाद पुलिस को आंदोलनकारियों को खदेड़ने में कामयाबी मिली। इस संघर्ष में पुलिस वालों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए।
ट्रेनों के घंटों विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहने के दौरान रविवार व सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से दो यात्रियों की मौत हो गई थी। जीसीपीए के प्रतिनिधियों ने बीती रात कूचबिहार के जिलाशासक पी. उलंगनाथन के साथ बातचीत की थी, लेकिन वह बैठक बेनतीजा ही रही।