नए साल में तोहफा, गैस सिलेंडर 43.50 रुपए सस्ता

नए साल की शुरुआत होते ही सरकार की तरफ से लोगों को एक खास तोहफा दिया गया है। अब गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 43.50 रुपए सस्ता हो गया है। इतना ही नहीं, विमान ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) भी 12.5 प्रतिशत सस्ता कर दिया गया है।

इसका मतलब है कि पहले गैर सब्सिडी का 14.2 किलो का जो सिलेंडर 752 रुपए का मिल रहा था अब वह 708.50 रुपए का मिलेगा। अगस्त से लेकर एलपीजी गैस में की गई यह छठी कटौती है, जिसके तहत गैस के दामों में अब तक 214 रुपए कम हो चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर विमान ईंधन की कीमतों में अगस्त से अब तक की यह पांचवीं कटौती है। आपको बता दें कि किसी भी एयरलाइन की कुल लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा विमान ईंधन का ही होता है। ऐसे में विमान ईंधन की कीमत कम होने से एयरलाइन कंपनियों की लागत भी कम होगी।
बैंक खाते में जाएगी गैस सब्सिडी

देश भर में रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि आज से सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जाने लगेगी। एक जनवरी से उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए बाजार कीमत का भुगतान करना होगा।
यूपीए सरकार ने जून 2013 में इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी, लेकिन उसे वर्ष 2014 में बंद कर दिया गया। पूर्व सरकार ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार नंबर को अनिवार्य बनाया था, लेकिन नई सरकार ने आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी है।
एक आदेश में कहा गया है कि जो उपभोक्ता इस योजना से जुड़ना चाहते हैं उन्हें या तो अपने आधार नंबर को बैंक खाते और रसोई गैस उपभोक्ता नंबर से या फिर सीधे बैंक खाते को 17 अंकों वाले रसोई गैस उपभोक्ता आईडी से जोड़ना होगा।