सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   lgp cylinder price cut in new year

नए साल में तोहफा, गैस सिलेंडर 43.50 रुपए सस्ता

Updated Thu, 01 Jan 2015 02:15 PM IST
विज्ञापन
lgp cylinder price cut in new year
विज्ञापन

नए साल की शुरुआत होते ही सरकार की तरफ से लोगों को एक खास तोहफा दिया गया है। अब गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 43.50 रुपए सस्ता हो गया है। इतना ही नहीं, विमान ईंधन (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) भी 12.5 प्रतिशत सस्ता कर दिया गया है।

loader


इसका मतलब है कि पहले गैर सब्सिडी का 14.2 किलो का जो सिलेंडर 752 रुपए का मिल रहा था अब वह 708.50 रुपए का मिलेगा। अगस्त से लेकर एलपीजी गैस में की गई यह छठी कटौती है, जिसके तहत गैस के दामों में अब तक 214 रुपए कम हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं दूसरी ओर विमान ईंधन की कीमतों में अगस्त से अब तक की यह पांचवीं कटौती है। आपको बता दें कि किसी भी एयरलाइन की कुल लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा विमान ईंधन का ही होता है। ऐसे में विमान ईंधन की कीमत कम होने से एयरलाइन कंपनियों की लागत भी कम होगी।

बैंक खाते में जाएगी गैस सब्सिडी

lgp cylinder price cut in new year

देश भर में रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी की राशि आज से सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जाने लगेगी। एक जनवरी से उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए बाजार कीमत का भुगतान करना होगा।

यूपीए सरकार ने जून 2013 में इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी, लेकिन उसे वर्ष 2014 में बंद कर दिया गया। पूर्व सरकार ने सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार नंबर को अनिवार्य बनाया था, लेकिन नई सरकार ने आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी है।

एक आदेश में कहा गया है कि जो उपभोक्ता इस योजना से जुड़ना चाहते हैं उन्हें या तो अपने आधार नंबर को बैंक खाते और रसोई गैस उपभोक्ता नंबर से या फिर सीधे बैंक खाते को 17 अंकों वाले रसोई गैस उपभोक्ता आईडी से जोड़ना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed