सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Mamata Banerjee and siddiqullah chowdhury get allied in west bengal elections

29 फीसदी मतदाताओं को लुभाने के लिए चौधरी के साथ आईं ममता

Updated Sun, 07 Feb 2016 05:51 AM IST
विज्ञापन
Mamata Banerjee and siddiqullah chowdhury get allied in west bengal elections
विज्ञापन

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले अभी कांग्रेस और वाम मोर्चा गठजोड़ की कवायद चल ही रही है, लेकिन मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक वोटों पर निगाह रखते हुए गोपनीय रूप से जमाते-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख सिद्दीकुल्ला चौधरी के साथ तालमेल की बात लगभग पक्की कर ली है।

Trending Videos


ममता ने बुधवार को राज्य सचिवालय में चौधरी से मुलाकात की थी। उसी दौरान तालमेल की बात लगभग तय हो गई। जानकार सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान चौधरी ने ममता से विधानसभा की 12 सीटें मांगी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके जवाब में ममता ने उनको 12 की बजाय पांच सीटों का भरोसा दिया है। इसके साथ ही उनकी पार्टी को राज्य मंत्रिमंडल में जगह देने की भी बात कही है।

29 फीसद मतदाताओं का वोट है जरूरी

Mamata Banerjee and siddiqullah chowdhury get allied in west bengal elections

सिद्दीकुल्ला ने कहा है कि हमारी राजनीतिक पार्टी का नाम ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट है। हम तृणमूल कांग्रेस के साथ तालमेल के सहारे इसी पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरेंगे। सचिवालय में हुई बैठक के दौरान ममता के अलावा शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी मौजूद थे।

राज्य में 29 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं। अगर इस तबके ने भारी तादाद में वोट दिया, तो राज्य की 294 में से कम से कम 140 सीटों पर निर्णायक साबित हो सकते हैं। राज्य के 23 में से पांच जिले-उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद व बीरभूम मुस्लिम बहुल हैं।

इसके अलावा नदिया, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में इनकी  खासी आबादी है। मुस्लिमों के प्रति एकजुटता जताने के लिए ममता ने बीते साल नवंबर में सिद्दीकुल्ला की एक रैली में भी शिरकत की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed