{"_id":"39c5169a-2c86-11e2-9941-d4ae52bc57c2","slug":"many-sp-leaders-were-upset-on-making-akhilesh-cm","type":"story","status":"publish","title_hn":"'अखिलेश को सीएम बनाने पर रूठ गए थे कई नेता'","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
'अखिलेश को सीएम बनाने पर रूठ गए थे कई नेता'
आगरा/अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 12 Nov 2012 10:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था। पार्टी भी यही चाहती थी। जब अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया तो पार्टी के लोग कई दिनों तक रूठे रहे। उन्हें मनाने में काफी वक्त लगा, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि सत्ता पार्टी से बड़ी नहीं हो सकती है।
Trending Videos
रविवार को एक होटल में डॉ. सीपी राय के काव्य संग्रह ‘यथार्थ के आसपास’ के विमोचन कार्यक्रम में मुलायम ने कहा कि वे जनता और संगठन के बीच रहकर सरकार का काम देखेंगे। परिवर्तन की बात करने वालों को देश में रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत को पूरा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि साहित्यकारों का लोकतंत्र और देश की आजादी में अतुलनीय योगदान है, लेकिन अब समय बदल गया है। कविता और साहित्य की तो छोड़िए, लोग रामायण और महाभारत तक को पढ़ना भूल रहे हैं। चौपालें खत्म हो रही हैं। उन्होंने उदाहरण दिया कि कवि हरिवंश राय बच्चन को सुनने को लिए वे दूर तक जाते थे।
उन्होंने कहा कि देश में लोग भूख की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं। कई इलाके ऐसे हैं, जहां आदिवासी आज भी पेड़ों की छाल खाकर जीवन जी रहे हैं। ऐसे इलाके हैं, जहां महिलाएं नहाने जाती हैं तो अपने बच्चे को घर के बाहर पहरे पर खड़ा कर देती हैं।