'देश के लिए काम करना गुनाह है तो बार-बार करूंगा'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चीन के शंघाई में भारतवंशियों को संबोधित किया। वहां मौजूद लोगों ने मोदी क स्वागत 'भारत माता की जय' के जयघोष से किया।
मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया में सभी लोग यह देख कर आश्चर्यचकित हैं कि भारत और चीन प्यार और शांतिपूर्ण तरीके से एक दूसरे के साथ चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरी आलोचना करनी है करिए, लेकिन मुझ पर शक मत करिएगा। मोदी ने कहा कि उनके अच्छे काम करने की वजह से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
मेरे सामने छोटा भारत
उन्होंने कहा कि अगर देश के लिए काम करना गुनाह है तो वे ऐसा काम करते रहेंगे। मोदी ने शंघाई में 7000 भारतवंशियो को संबंधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस समय पूरा देश कह रहा था कि 'दुख भरे दिन बीते रे भैया'।
उन्होंने कहा कि मुझे बिल्कुल यकीन नहीं था कि एक साल बाद मुझे इतना बेहतर मौका मिलेगा। मोदी ने लोगों से आशीर्वाद भी मांगा। उन्होंने कहा कि "आप मुझे आशीर्वाद दीजिए, मेरे से कोई गलती न हो जाए जिससे देश का नुकसान हो"।
मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि मुझे अभी ऐसा एहसास हो रहा है कि एक छोटा भारत मेरे सामने है। उन्होंने कहा कि जो सम्मान मुझे मिला है वो सिर्फ मुझे नहीं मिला बल्कि मेरे साथ-साथ 125 करोड़ भारतीयों को भी मिला है।
भारत और चीन सक्षम
मोदी ने कहा कि भारत 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना का देश है। हमारे लिए पूरी दुनिया एक घर है। हमारी भाषा भले अलग हो सकती है, हमारी शारीरिक संरचना भी अलग हो सकती है, लेकिन हम सभी भाई हैं।
मोदी इस दौरान पर्यावरण की बात करना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या इंसानो की पैदा हुई समस्या है और हमें अपनी प्रकृति से प्यार करना होगा। मोदी ने कहा कि मेरा हर एक क्षण 125 करोड़ भारतीयों का है।
पूर्ण बहुमत की वजह से लोग कर रहे हैं भरोसा
मोदी ने कहा कि दुनिया को भारत पर भरोसा नहीं था, लेकिन पूर्ण बहुमत की सरकार ने दुनिया में भारत का भरोसा बढ़ाया है। मोदी ने कहा कि मैं 30 साल से रूके हुए काम कर रहा हूं क्योंकि पिछले 30 साल से देश में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं थी। दुनिया को भारत पर भरोसा नहीं था।
मोदी ने भारत और चीन के संबंधो पर कहा कि पूरी दुनिया को हमसे उम्मीद है। हम दुनिया की भलाई के लिए मिलकर एक अच्छी ताकत बन सकते हैं।
मोदी ने कहा कि मेरी इस यात्रा का सबसे अच्छा हिस्सा .ये रहा कि मैं दो अलग-अलग कार्यक्रमों में युवाओं से संवाद कर सका।
मैंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली
मोदी ने कहा कि विपक्ष मेरी विदेश यात्राओं पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा काम करना जुर्म है तो मैं ये जुर्म हमेशा करता रहूंगा।
मोदी ने कहा कि जब एक साल पहले जब चुनाव के परिणाम आए थे तो मैंने कहा था कि मैं अथक काम करूंगा, मैं अनुभवहीन हूं, मुझे सीखना है और मैं कोई भी काम गलत इरादे से नहीं करूंगा। पिछले एक साल में मैंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। मैंने दिन रात काम किया है।
छुट्टी के लिए मोदी का संदर्भ राहुल गांधी से जोड़ कर भी देखा जा सकता है। हाल ही में सोनिया ने मोदी पर आरोप लगाया था कि वे देश की राजनीति को विदेशी जमीन पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी हमले करते हैं।