दमदार निकली मोदी की 'सेल्फी', 3 करोड़ से ज्यादा हिट्स
प्रधानमंत्री मोदी का सोशल मीडिया से प्रेम किसी से छिपा नहीं है। हाल ही में उन्होंने अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ ली गई सेल्फी को 3.18 करोड़ हिट्स मिले हैँ।
ये हिट्स मोदी को उनकी चीनी सोशल मीडिया के वीबो के एकाउंट पर मिले हैं। मोदी सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओ में से एक हैं।
मोदी ने 14 मई को ही वीबो पर अपना एकाउंट बनाया है। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ती ही गई। फिलहाल वीबो पर मोदी के 1.65 लाख फॉलोवर्स हैं। मोदी ने अपनी यह सेल्फी योग का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रधनामंत्री ली के साथ क्लिक की थी।
पहले भी क्लिक कर चुके हैं सेल्फी
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी कई बड़े राजनेताओं के साथ सेल्फी क्लिक कर चुके हैं। अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान मोदी ने वहां के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ भी सेल्फी क्लिक की थी। मोदी ने मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज के साथ बीते रविवार सेल्फी क्लिक की थी।
चीन के प्रधानमंत्री ली ते साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सेल्फी ट्विटर पर ट्वीट की जिसे अब तक 5,800 बार रिट्वीट किया जा चुका है और 7 हजार से ज्यादा उसे फेवरेट किया जा चुका है। चीनी सोशल मिडिया में वीबो लाइक्स की जगह हिट्स काउंट करता है।
पश्चिमी मीडिया द्वारा मोदी और ली की सेल्फी को इतिहास की सबसे ताकतवर सेल्फी बताई गई थी। (फोटो में मंगोलिया के राष्ट्रपति सखियागिन एल्बेगदोर्ज के साथ मोदी)