#ModiInsultsIndia: क्या मोदी ने की देश की बेइज्जती ?
उसके बाद से ट्विटर पर #ModiInsultsIndia पूरी दुनिया में टॉप ट्रेंड कर रहा है। मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा था कि 'पहले आप भारत में पैदा होने पर शर्म महसूस करते थे, लेकिन अब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हो।'
मोदी ने ये भी कहा था कि विदेश में बसे भारतीयों को सरकार से बहुत उम्मीदें थी और सभी ने परिवर्तन की आशा व्यक्त की थी। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी के इस बयान का विरोध करना शुरू कर दिया।
यह एक राष्ट्रीय अपमान है
समर अनार्य ने ट्वीट किया है 'नस्लवादियों को भारत को महाराजाओं, मदारियों और सपेरों का देश कहना पड़ता था, अब उनका काम मोदी का देश कहने से ही चल जायेगा'।
वहीं कांग्रेस के संजय झा ने ट्वीट किया है कि '' #modiinsultsindia इस लिए टॉप ट्रेंड कर रहा है क्योंकि इससे भारतीयों की संवेदनाएं आहत हुई हैं। यह राष्ट्रीय अपमान है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता"।
मंसूर अली ने ट्वीट किया है कि हमने ऐसा प्रधानमंत्री चुना है जो हमारे ही खर्चे पर पूरी दुनिया घूमता है। दुनिया को ये बताने के लिए कि हम अपने पूर्वजों के प्रति कितने शर्मिंदा हैं।