मोदी के लिए हो रही है ऑनलाइन बुकिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी खासी उत्साहित नजर आ रही है। पार्टी ने मोदी के अमेरिका दौरे को खास बनाने के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है।
इसी के मद्देनजर पार्टी ने 28 सितंबर को अमेरिका में मोदी का भाषण रखा है। जिसमें करीब 20 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
डेली मेल के मुताबिक अमेरिका में मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर यहां बसे मोदी समर्थकों और भारतीय मूल के लोग खासे उत्साहित हैं। खास तौर से भारतीय-अमेरिकी समुदाय को इस कार्यक्रम के बारे में बताने के लिए उन्होंने एक खास वेबसाइट शुरू की है।
www.pmvisit.org के नाम से शुरू की गई इस वेबसाइट के जरिए मोदी की सभा के लिए टिकटों की बुकिंग की जा रही है।
मोदी के कार्यक्रम के टिकटों की बिक्री
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए टिकट पाने के लिए इसी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके साथ ही वेबसाइट के जरिये लोगों से इस समारोह को खास और ऐतिहासिक बनाने के लिए सलाह भी मांगी है।
इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी ओवरसीज़ फ्रेन्ड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। उन्होंने 27 अगस्त को न्यू जर्सी के रॉयल अल्बर्ट पैलेस में चाय-पकौड़े के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में करीब 300 लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में बीजेपी के वैश्विक संयोजक विजय जौली ने शिरकत की। उन्होंने इस मौके पर हिंदी और अंग्रेजी में अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि अमेरिका के विभिन्न शहरों में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत किया है। जहां उन्हें आधुनिक भारत के निर्माण की तस्वीर नजर आई।
नई वेबसाइट के जरिए बुक करिए टिकट
इस मौके पर ओएफबीजेपी के अध्यक्ष और फ्लोरिडा के टांपा में फिजीशियन चंद्रकांत पटेल ने बताया कि उन्होंने इन कार्यक्रमों में करीब 15000 लोगों को विभिन्न शहरों में संबोधित किया है।
इनमें लॉस एंजिल्स, हॉस्टन, अटलांटा, शिकागो और न्यू जर्सी शामिल है। उन्होंने बताया कि वाशिंगटन में उनकी मुलाकात जल्द ही अमेरिकी कानून के जानकारों और विभिन्न समुदाय के नेताओं से होगी।
इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल होने पहुंचे। उन्होंने बताया कि भारतीय मूल के सभी लोग यहां भारत के ब्रांड अंबेसडर हैं। उनकी योग्यता का फायदा देश को होगा।
ओवरसीज़ फ्रेन्ड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) के बैनर तले अमेरिका और अमेरिका से बाहर के करीब 300 से अधिक सभाओं और कार्यक्रमों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।
साथ ही भारतीय मूल के लोगों में भी मोदी से मुलाकात को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। उनकी चाहत मोदी से एक बार मिलने की है।