{"_id":"5b92c642-b19b-11e2-851b-d4ae52bc57c2","slug":"no-plans-to-cancel-china-visit-says-salman-khurshid","type":"story","status":"publish","title_hn":"चीन यात्रा रद्द करने की कोई योजना नहीं: खुर्शीद","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
चीन यात्रा रद्द करने की कोई योजना नहीं: खुर्शीद
नई दिल्ली/एजेंसी
Updated Tue, 30 Apr 2013 07:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि अभी उनकी बीजिंग यात्रा रद्द करने की कोई योजना नहीं है। लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को देखते हुए विपक्षी दल खुर्शीद से यात्रा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos
हालांकि विदेश मंत्री ने अपने विकल्प खुले रखते हुए कहा कि राजनीति में एक हफ्ते का वक्त काफी लंबा होता है।
संसद के बाहर पत्रकारों से खुर्शीद ने कहा कि क्या मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी चाहिए। इस बारे में फैसला सरकार लेगी। हालांकि ऐसी कोई वजह नहीं है, जिसके चलते यात्रा रद्द करने का निर्णय लेना पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजनीति में एक हफ्ते का वक्त बहुत ज्यादा होता है, इसलिए हमें आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि बातचीत के जरिए दोनों देशों के बीच व्याप्त टकराव की स्थिति का समाधान निकाल लिया जाएगा।