सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Platform number change for a handicapped after a tweet

'प्रभु' की लीला: ट्वीट मिलते ही दिव्यांग के लिए बदला प्लेटफॉर्म

Updated Sun, 28 Feb 2016 01:29 PM IST
विज्ञापन
Platform number change for a handicapped after a tweet
विज्ञापन

दिव्यांग मां की सुविधा के लिए बेटे ने शनिवार को रेल मंत्री को ट्वीट कर परेशानी बताई तो ट्रेन को उनकी सुविधा के मुताबिक प्लेटफार्म संख्या एक के बजाय दो पर ले लिया गया। ट्रेन में सवार हुए मां-बेटे ने रेलवे को धन्यवाद दिया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

Trending Videos


मीरगंज इलाके के बभनियांव गांव निवासी उमेश उपाध्याय अपनी मां दुर्गावती को इलाज के लिए मुंबई ले जा रहे थे। गाड़ी संख्या 5018 गोरखपुर कुर्ला एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में उनका आरक्षण जंघई रेलवे स्टेशन से था। वह दोपहर 12 बजे ही जंघई रेलवे स्टेशन पहुंच गए। पता चला कि ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर आएगी। प्लेटफार्म एक काफी नीचा है, जिससे ट्रेन में चढ़ने के लिए परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


दुर्गावती के देवी का घुटने का आपरेशन हुआ है और पुन: इलाज के लिए मुंबई जा रहीं थीं। मां की परेशानी को देखते हुए उनके पुत्र उमेश ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर अपनी परेशानी बताई। कहा कि प्लेटफार्म संख्या दो ऊंचा है। ट्रेन अगर इस प्लेट फार्म पर आ जाए तो उनकी मां को ट्रेन में सवार होने में सहूलियत मिलेगी। यह ट्वीट उन्होंने स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह को भी दिखाया।

अधीक्षक के अधिकार क्षेत्र में भी था

Platform number change for a handicapped after a tweet

थोड़ी ही देर में स्टेशन अधीक्षक को किसी उच्च अधिकारी का निर्देश मिला कि गोरखपुर कुर्ला एक्सप्रेस को प्लेट फार्म संख्या दो पर लिया जाए। ट्रेन के आने के 20 मिनट पहले स्टेशन पर एलाउंस किया गया कि गाड़ी संख्या 5018 गोरखपुर कुर्ला एक्सप्रेस प्लेट फार्म संख्या दो पर आएगी।

उधर प्लेटफार्म एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री दो पर पहुंच गए और अपने निर्धारित समय से 50 मिनट देरी से पहुंची ट्रेन में सभी यात्री सवार हुए और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।

स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि यूं तो ऊपर से उन्हें निर्देश मिला था लेकिन यह उनके भी अधिकार क्षेत्र में हैं कि किसी को इस तरह की परेशानी है तो वह ट्रेन को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ले सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed