सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   rjd and jdu together will fight bihar by election

बिहार के चुनावी अखाड़े में साथ उतरेंगे लालू-नीतीश

एजेंसी/पटना Updated Mon, 21 Jul 2014 01:20 AM IST
विज्ञापन
rjd and jdu together will fight bihar by election
विज्ञापन

जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार में दस सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए राष्ट्रीय जनता दल से तालमेल के संकेत दिए हैं। अगले महीने विधानसभा की इन सीटों के लिए होने वाले तालमेल पर दोनों पार्टियों का नेतृत्व जल्द ही फैसला करेगा।

Trending Videos


राज्य में जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जनता दल ( यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल के बीच गठजोड़ की चर्चा सही है लेकिन इस बारे में फैसला दोनों का राजनीतिक नेतृत्व ही करेगा। मीडिया और आम लोगों के बीच गठजोड़ का फैसला नहीं हो सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन


उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय जनता दल ने दस सीटों में से छह सीटें मांगीं है। इस पर उनका कहना था कि पहले दोनों पार्टियों को साथ बैठ कर गठजोड़ का फैसला तो करने दीजिये। सीटों के बंटवारे पर बाद में बात होगी।

'सीटों के बंटवारे में कोई समस्या नहीं'

rjd and jdu together will fight bihar by election

इस बीच, मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि वह इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। इस बारे में जो भी फैसला लेना होगा वह दोनों पार्टियों का नेतृत्व लेगा। गौरतलब है कि राजद और जनता दल यूनाइटेड के बीच चुनावी गठजोड़ को लेकर तभी संभावना जताई जाने लगी थी जब 10 मई को सदन में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का राजद की ओर से समर्थन किया गया था।

वशिष्ठ नारायण ने कहा कि जहां तक तालमेल का सवाल है तो पहले हर उस सीट का जायजा लिया जाएगा, जहां चुनाव होना है। अगर दोनों पार्टियों में तालमेल होता है तो सीटों के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।

हालांकि दोनों को सीटों पर दावा ठोंकने का पूरा अधिकार है। उन्होंने इन उप चुनावों को सरकार के लिए कसौटी करार दिया और कहा कि नतीजे भाजपा की ओर से किए जाने वाले स्पष्ट बहुमत के दावों की कलई खोल देंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed