सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   special class for aam aadmi party mla in delhi assembly

'आप विधायकों' के लिए लगेगी क्लास

Updated Wed, 29 Jan 2014 04:14 PM IST
विज्ञापन
special class for aam aadmi party mla in delhi assembly
विज्ञापन

दिल्ली के नए-नए विधायक विधानसभा कार्यवाही की एबीसीडी सीखेंगे, ताकि सत्र में चुपचाप बैठने की बजाय सक्रिय भागीदारी निभा सकें।

loader
Trending Videos


कार्यवाही के दौरान वे अध्यक्ष से बातचीत, सदन में उठने-बैठने और आने-जाने के तौर-तरीके की जानकारी लेंगे। दिल्ली विधानसभा 30-31 जनवरी को चार-चार घंटे के विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने जा रही है।

विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए लोकसभा कार्यवाही से जुड़े एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं। लोकसभा अध्यक्ष के सलाहकार वीके शर्मा और लोकसभा के पूर्व सचिव एसके शर्मा समेत कुछ अन्य विशेषज्ञ अधिकारी दिल्ली के विधायको को गुर सिखाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्‍ली विधानसभा में पहली बार लग रही है ऐसी क्लास

special class for aam aadmi party mla in delhi assembly

यह पहला मौका है, जब अधिकारियों से विधायकों को प्रशिक्षण दिलाने की तैयारी विधानसभा ने की है। पांचवीं विधानसभा के विधायक अनुभव के मामले में काफी पिछड़े हुए हैं।


आम आदमी पार्टी के 28 विधायक समेत कुल 48 विधायक पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा में पहुंचे नए विधायकों को सदन की कार्यवाही से जुड़ी एबीसीडी की जानकारी नहीं है।

कांग्रेस के सभी विधायकों कार्यवाही में हिस्सा लेने का अनुभव है, जबकि भाजपा के जो विधायक पहली बार भी चुनकर आए हैं, उन्हें पार्टी स्तर पर वरिष्ठ विधायकों ने सिखाया-पढ़ाया है। फिर भी कई पहलुओं की जानकारी नहीं है।

पहले सत्र में बात भी नहीं रख पाए थे आप विधायक

special class for aam aadmi party mla in delhi assembly

नई ‌विधानसभा में छह विधायक ऐसे हैं जो पांचवीं बार जीते हैं, पांच विधायक चौथी बार, चार विधायक तीसरी और सात दूसरी बार विधानसभा पहुंचे हैं।

इन्हें प्रभावशाली बनने के तरीके सीखने हैं तो आप विधायकों की सक्रियता बढ़ाने के लिए वाकपटुता और भाषण शैली में उसे उठाने का तरीका भी सीखना है।

विधानसभा के पहले सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री मनीष सिसोदिया को छोड़ दें तो आम आदमी पार्टी का कोई विधायक सदन में अपनी बात नहीं रख सका था।

प्रशिक्षण में सिखाई जाएंगी कई खास बातें

special class for aam aadmi party mla in delhi assembly

विधानसभा का पहला सत्र बेशक सवाल-जवाब से जुड़ा नहीं था, लेकिन आगामी सत्रों में विपक्ष की तरफ से उठाए गए सवालों के जवाब भी मंत्रियों को देने होंगे।

संपूरक प्रश्नों के तीर भी झेलने होंगे तो शून्य काल, प्रश्नकाल, कार्यवाही में विधायकों के शिष्टाचार, चर्चा के दौरान चुपचाप बैठने की बजाय सक्रिय भागीदारी, प्रभावशाली विधायक बनने के गुण, सवाल उठाने के तरीके और दिल्ली के प्रशासनिक और राजनीति सेटअप, विधानसभा की समितियां और प्रस्ताव चर्चा में शामिल होने के तरीके की जानकारी दी जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed