AAP की झाडू ने किया दिल्ली के दिग्गजों का सफाया
दिल्ली विधानसभा चुनावों में मोदी लहर पर आम आदमी पार्टी की झाडू भारी पड़ी और दिल्ली में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी। आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत के साथ ही 16 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने का सपना भी टूट गया।
यह चुनाव कई मायनों में अहम रहा। बदलाव की राजनीति की बयार लेकर आगे बढ़ी आप ने दिल्ली में दिग्गजों को ऐसी पटखनी दी कि वे एक झटके में चारों खाने चित्त हो गए।
जानिए, दिल्ली की हॉट सीटों और उन पर चुनाव लड़ने वाले दिग्गजों का हाल:
कांग्रेस के अगुवा भी नहीं बचा पाए सीट
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सर्वेसर्वा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन खुद अपनी सीट भी नहीं बचा सके और उन्हें मुंह की खानी पड़ी। सदर बाजार सीट पर माकन को आम आदमी पार्टी के सोमदत्त ने 67507 मतों के साथ करारी शिकस्त दी। इस सीट पर माकन 16331 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
सुल्तानपुर माजरा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता जयकिशन भी हार गए, उन्हें आप के संदीप कुमार ने हराया। जयकिशन को कुल 15036 वोट मिले, जबकि आप प्रत्याशी को 80269 वोट हासिल हुए।
वहीं, जेडीयू छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले शोएब इकबाल भी अनलकी रहे और मटिया महल सीट पर उन्हें आप के असीम अहमद खान से मुंह की खानी पड़ी। शोएब इकबाल को 21488 वोट मिले जबकि आप के उम्मीदवार को 47584 वोट मिले।
काम नहीं आई ट्रिक, मिली करारी हार
बल्लीमारान सीट से आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन ने 57118 मतों के साथ जीत का डंका बजाया। इस सीट पर दिग्गज कांग्रेसी उम्मीदवार हारून यूसुफ को महज 13205 मत मिले। वह तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे नंबर पर 23241 मतों के साथ भाजपा के श्यामलाल मोरवाल रहे।
वहीं, कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का कमल खिलाने पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को भी मुंह की खानी पड़ी। पटेल नगर सीट पर उन्हें आप के हजारीलाल चौहान ने करीब दोगुने मतों से हराया। तीरथ ने ऐन वक्त पर कांग्रेस छोड़ी थी।
द्वारका से चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के महाबल मिश्रा को भी हार का सामना करना पड़ा। यहां भी आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने 79729 मतों के साथ शानदार जीत दर्ज की और कांग्रेस के दिग्गज नेता को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। उन्हें कुल 12532 वोट मिले।
दिग्गजों का सूपड़ा साफ, बजा केजरी का डंका
पिछले चुनावों में तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित को शिकस्त देने वाले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर अपना विजय अभियान जारी रखा और भाजपा की नूपुर शर्मा को दोगुने मतों के अंतर से हराया। केजरीवाल को 57213 वोट मिले जबकि नूपुर शर्मा को 25630 मत ही मिले।
इस सीट पर कांग्रेस के चेहरा रहीं प्रो. किरण वालिया को भी करारी हार झेलनी पड़ी और वह कुल 4781 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
जबकि, ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी भी बुरी तरह हारीं और वह 6102 वोटों से तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें आप के पूर्व विधायक सौरभ भारद्वाज ने हराया। भारद्वाज को 57589 वोट मिले।
कोंडली सीट से कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार अमरीश सिंह गौतम को हार झेलनी पड़ी और वह तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें महज 13562 वोट हासिल हुए। यहां आप उम्मीदवार ने मनोज कुमार ने 63185 मतों से जीत दर्ज की।
हॉट सीट पर किरन बेदी और बिन्नी भी हारे
हॉट सीट पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान विधायक मनीष सिसोदिया के खिलाफ भाजपा के विनोद कुमार बिन्नी मैदान में उतरे लेकिन उन्हें भी मुंह की खानी पड़ी।
पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी से चुनाव जीतने वाले बिन्नी ने बागी रुख अपनाया और आप से किनारा कर लिया। आप से बगावत करके भाजपा का कमल खिलाने पहुंचे बिन्नी को करारी हार मिली। सिसोदया को कुल 75477 मत मिले जबकि बिन्नी 46716 से आगे नहीं बढ़ पाए।
लक्ष्मीनगर सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. एके वालिया को भी हार झेलनी पड़ी। उन्हें 23627 वोट मिले। यहां से आप के नितिन त्यागी 58229 वोटों के साथ सबसे आगे हैं।
कृष्णानगर सीट से भाजपा की किरण बेदी और आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा के बीच कांटे का मुकाबला रहा। 20 साल से इस सीट पर जीतती आ रही भाजपा को इस बार हार मिली। बग्गा को अब तक कुल 65919 वोट मिले जबकि बेदी को 63642 मत हासिल हुए हैं।