{"_id":"d9a6dfbc5a06c158068257ffc6d6cb1f","slug":"up-women-commission-chairperson-statement-at-wearing-of-girls","type":"story","status":"publish","title_hn":"लड़कियों के कपड़ों पर ये क्या बोल गईं महिला आयोग की अध्यक्ष","category":{"title":"India News Archives","title_hn":"इंडिया न्यूज़ आर्काइव","slug":"india-news-archives"}}
लड़कियों के कपड़ों पर ये क्या बोल गईं महिला आयोग की अध्यक्ष
फर्रुखाबाद/ब्यूरो
Updated Mon, 26 Aug 2013 12:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा नेता नरेश अग्रवाल के लड़कियों के कम कपड़े पहनने के बयान पर भले ही हायतौबा मची हो लेकिन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी इससे बेखबर हैं।
Trending Videos
अलबत्ता वह खुद लड़कियों को माहौल के अनुरूप कपड़े पहनने की सलाह दे गईं।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। लड़कियां घर में घर जैसे व पार्टियों में उसके अनुरूप ड्रेस पहनें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें:- मुंबई गैंगरेप पर नरेश अग्रवाल ने ये क्या कह दिया!
रेप के मामलों के निस्तारण में होने वाली देरी के सवाल पर उस्मानी ने कहा कि पीड़ितों को त्वरित न्याय के लिए रेप के मामले फास्ट ट्रैक अदालतों में चलने चाहिए। यूपी में महिला अपराध घटे हैं। नगरों व कसबों के बजाय गांवों में इस तरह के अपराध बढ़े हैं।
उस्मानी ने बताया कि महिला आयोग महिलाओं की जागरूकता के लिए तहसील व ब्लॉक स्तरों पर जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहा है। यह नई पहल है। इसका फायदा मिलेगा।
पढ़ें:- गैंगरेप के लिए बाहरी लोग जिम्मेदार: राज ठाकरे
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयोग में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 25 कर दी है। जरूरत पड़ी तो महिला हितों के लिए नए कानूनों की वकालत की जाएगी।