सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   violence in nepal

नेपाल के बवाल में एक की मौत, भारत-नेपाल सीमा सील

Updated Fri, 21 Aug 2015 08:37 AM IST
विज्ञापन
violence in nepal
विज्ञापन

संविधान प्रारूप को लेकर मधेसियों का आंदोलन बृहस्पतिवार को और हिंसक हो गया। भैरहवा में आंदोलनकारियों का पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी संघर्ष हुआ।

loader
Trending Videos


इसकी चपेट में आए एक शख्स की जान चली गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा मधेसी और नेपाली लोग घायल हुए हैं। हालात बिगड़ते देख सोनौली में नेपाल सीमा सील कर दी गई है, जबकि नेपाल पुलिस ने रात आठ बजे से भैरहवा में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


कई दिन के उपद्रव के बाद भी हालात काबू न होने पर बुधवार को तौलिहवा में निषेधाज्ञा के ऐलान के साथ सख्ती बढ़ा दी गई थी। ऐसी स्थिति देख बृहस्पतिवार को आंदोलनकारियों ने अपना रुख भैरहवा की तरफ कर लिया। पूरे दिन जगह-जगह आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच टकराव की स्थिति बनी रही।

चौतरफा घेराबंदी से बेबसी जैसी स्थिति आने पर प्रशासन ने भैरहवा के व्यापारियों व पहाड़ी समुदाय के लोगों को आगे कर दिया। भैरहवा भंसार कार्यालय का घेराव तथा बेलहिया बाजार बंद कराने की कोशिश में आंदोलनकारियों का स्थानीय लोगों से संघर्ष हो गया। दोनों ओर से पथराव के बीच एक एंबुलेंस और 20 मोटर साइकिलें तोड़फोड़ का शिकार हुईं, जबकि दो बाइक में आग लगा दी गई।

लोगों के नेपाल जाने पर भी रोक

violence in nepal

सरहद पर माहौल ज्यादा बिगड़ता देख एसएसबी और यूपी पुलिस ने एहतियात के तौर पर नेपाल सीमा सील कर दी। एसएसबी के कमांडेंट केएस बनकोटी ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को नेपाल जाने से रोक दिया गया है।

इस बीच नेपाल पुलिस ने भैरहवा में कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। रुपनदेही के एसपी राजेंद्र ढकाल ने बताया कि रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा। शुक्रवार सुबह हालात देखकर आगे का निर्णय लेंगे।

मधेसी आंदोलन में शामिल समीर खान, राम सुरेश पाल, रामचंद्र धोबी, गोविंद, बुद्धिमान, सुरेश कोहार, नेपाल से लौट रहे सोनौली के व्यापारी योगेश, भुवन सहित दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं।

बंदी का विरोध करने वाले नेपाली युवकों ने मधेसी नेता संतोष पांडेय के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की। बताते हैं कि इस दौरान घर के बाहर खड़ी दो चार पहिया गाड़ियों को आग के हवाले का दिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed