😊अति सुंदर😎बहुत खूब👌अति उत्तम भाव👍बहुत बढ़िया..🤩लाजवाब🤩बेहतरीन🙌क्या खूब कहा😔बहुत मार्मिक😀वाह! वाह! क्या बात है!🤗शानदार👌गजब🙏छा गये आप👏तालियां✌शाबाश😍जबरदस्त
Hindi News
›
Photo Gallery
›
Astrology
›
Budh-Shani Yog February 2026 Horoscope Dashank Yog Brings Career and Business Growth for 4 Zodiac Sign
{"_id":"6975ae5e9d1d062d5d06795c","slug":"budh-shani-yog-february-2026-horoscope-dashank-yog-brings-career-and-business-growth-for-4-zodiac-sign-2026-01-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budh-Shani Dashank Yog: दशांक योग बनाएगा 4 राशियों को मालामाल, कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Budh-Shani Dashank Yog: दशांक योग बनाएगा 4 राशियों को मालामाल, कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:43 AM IST
सार
Budh Shani Yog: 3 फरवरी 2026 को बुध और शनि के विशेष दशांक योग से बुद्धि और परिश्रम का शक्तिशाली संयोग बन रहा है। यह योग अचानक नहीं बल्कि स्थायी और योजनाबद्ध धन लाभ देने वाला माना जा रहा है। जिन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा, उनके करियर में नई ऊंचाइयां देखने को मिल सकती हैं और कारोबार में बड़ा विस्तार संभव है। मेहनत का पूरा फल मिलने के साथ-साथ आय में निरंतर बढ़ोतरी के संकेत हैं, जिससे आर्थिक स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हो सकती है।
विज्ञापन
1 of 5
Budh Shani Yog 2026
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Dashank Yog 2026: 3 फरवरी 2026 को बनने वाला बुध-शनि दशांक योग ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास माना जा रहा है। जब बुध और शनि एक-दूसरे से 36 डिग्री की दूरी बनाते हैं, तब यह योग व्यक्ति के जीवन में सोच-समझकर की गई मेहनत को ठोस परिणामों में बदलने की क्षमता रखता है। इस दिन बुध कुंभ राशि में और शनि मीन राशि में स्थित रहेंगे, जिससे बुद्धिमत्ता, योजना और धैर्य का संतुलित मेल बनेगा। यही कारण है कि इस योग का प्रभाव अचानक नहीं बल्कि धीरे-धीरे स्थिर धन और मजबूत सफलता के रूप में सामने आता है।
धन और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने का अवसर भी मिलेगा।
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध-शनि का यह दशांक योग करियर और व्यापार में आगे बढ़ने के नए रास्ते खोलने वाला है। इस दौरान आपकी सोच अधिक व्यावहारिक होगी और मेहनत सही दिशा में लगेगी, जिससे कामकाज में स्थिर प्रगति देखने को मिलेगी। नई योजनाओं पर काम शुरू करने का यह अच्छा समय है, क्योंकि उनमें सफलता के संकेत मिल रहे हैं। आर्थिक मामलों में जल्दबाज़ी से बचते हुए यदि आप समझदारी से निवेश करते हैं, तो अच्छा लाभ मिल सकता है। धन और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने का अवसर भी मिलेगा, जिससे भविष्य की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। छोटे निर्णयों में भी धैर्य रखने से लाभ की संभावना और बढ़ जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यशैली और जिम्मेदारी की सराहना हो सकती है।
- फोटो : amar ujala
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह योग उनकी मेहनत और अनुशासन को साफ तौर पर फल देने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यशैली और जिम्मेदारी की सराहना हो सकती है, जिससे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार से जुड़े लोगों को नई रणनीतियों का लाभ मिलेगा और पुराने अटके हुए काम भी आगे बढ़ सकते हैं। पूर्व में किए गए निवेश या लंबे समय से रुके लाभ अब सामने आ सकते हैं। आर्थिक मामलों में संतुलन बनाए रखना जरूरी रहेगा, लेकिन सोच-समझकर उठाया गया हर कदम आपकी धन स्थिति को मजबूत करेगा। धैर्य और निरंतर प्रयास से आपकी सफलता लंबे समय तक बनी रह सकती है।
4 of 5
अनुशासन और धैर्य इस समय आपकी सबसे बड़ी ताकत रहेंगे।
- फोटो : amar ujala
मकर राशि
मकर राशि के लिए बुध-शनि का यह योग आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टि से काफी शुभ संकेत दे रहा है। आपकी योजनाओं में अब स्पष्टता आएगी और रणनीति के साथ की गई मेहनत ठोस परिणाम देगी। नौकरीपेशा लोगों को नई जिम्मेदारियां या बेहतर अवसर मिल सकते हैं, वहीं व्यापारियों के लिए विस्तार के योग बन रहे हैं। आपके निर्णय न केवल धन लाभ देंगे बल्कि समाज और कार्यक्षेत्र में सम्मान भी बढ़ाएंगे। बड़े निवेश करने से पहले सतर्कता जरूरी रहेगी, लेकिन सही सलाह और सोच-विचार के साथ उठाया गया कदम लाभकारी साबित हो सकता है। अनुशासन और धैर्य इस समय आपकी सबसे बड़ी ताकत रहेंगे।
विज्ञापन
5 of 5
करियर में नई दिशा मिल सकती है।
- फोटो : amar ujala
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह दशांक योग खास तौर पर लाभ देने वाला माना जा रहा है। आपकी बुद्धिमत्ता और दूरदर्शी सोच शनि के धैर्य के साथ मिलकर आर्थिक सफलता की नींव रखेगी। करियर में नई दिशा मिल सकती है और तरक्की के अवसर सामने आ सकते हैं। व्यापार और निवेश से जुड़े मामलों में यदि आप सावधानी और विवेक बरतते हैं, तो बड़े और स्थायी फायदे मिलने की संभावना है। यह समय त्वरित लाभ से ज्यादा दीर्घकालिक सफलता का है, इसलिए अनुशासन और लगातार मेहनत जरूरी रहेगी। आपके प्रयास धीरे-धीरे रंग लाएंगे और भविष्य में मजबूत आर्थिक स्थिति बनाएंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X