{"_id":"6957a82f1d9c15b061081277","slug":"today-numerology-prediction-03-january-2026-aaj-ka-ank-jyotish-in-hindi-2026-01-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ank Jyotish 03 January: आज 5 मूलांकों के लोगों को फैसले सोच-समझकर लेने की जरूरत, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Ank Jyotish 03 January: आज 5 मूलांकों के लोगों को फैसले सोच-समझकर लेने की जरूरत, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:52 PM IST
सार
Numerology Prediction Today in Hindi: अंक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की जन्मतिथि से प्राप्त मूलांक उसके व्यक्तित्व, सोचने के तरीके और फैसले लेने की क्षमता पर गहरा प्रभाव डालता है। यह अंक यह दर्शाता है कि आप जीवन को किस नजरिए से देखते हैं, किन अवसरों की ओर आकर्षित होते हैं और आपको किन तरह की परिस्थितियों या चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
विज्ञापन
1 of 10
Ank Jyotish 03 January 2025
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Ank Jyotish Today 03 January 2026 | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी
अंक ज्योतिष में किसी भी व्यक्ति के भविष्य, स्वभाव और जीवन की दिशा का अंदाज़ा उसकी जन्मतिथि से निकले मूलांक के आधार पर लगाया जाता है। जन्म की तारीख में मौजूद सभी अंकों को जोड़कर जो एक अंक बनता है, उसे ही मूलांक कहा जाता है। माना जाता है कि यह अंक इंसान की सोच, व्यवहार, निर्णय लेने के तरीके और जीवन में आने वाली घटनाओं को प्रभावित करता है। मूलांक एक से नौ तक होते हैं और हर अंक किसी विशेष ग्रह की शक्ति व प्रभाव से जुड़ा माना जाता है। इन्हीं अंकों की सहायता से मूलांक और भाग्यांक की गणना की जाती है और इसी के आधार पर दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक भविष्यफल तैयार किया जाता है। इस प्रकार व्यक्ति आने वाली परिस्थितियों का संकेत पहले ही जानकर अपने महत्वपूर्ण कामों और निर्णयों के लिए सही दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है।
Samsaptak Rajyog 2025: 100 वर्षों बाद बन रहा समसप्तक राजयोग, गुरु ग्रह की कृपा से इन राशियों को मिलेगा धनलाभ
उदाहरण के लिए, यदि किसी का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है, तो जन्म तिथि के अंकों का योग 2 + 3 = 5 होगा। इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति का मूलांक 5 है। यदि किसी की जन्मतिथि 11 है, तो 1 + 1 = 2 होगा, और उसका मूलांक 2 माना जाएगा। वहीं, जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष के सभी अंकों का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है, तो सभी अंकों का योग होगा 2 + 2 + 0 + 4 + 1 + 9 + 9 + 6 = 33, फिर 3 + 3 = 6, यानी उसका भाग्यांक 6 है।
Year Ender 2025: साल 2025 में मंगल ने 7 बार और 14 बार नक्षत्र गोचर किया, जानें सभी 12 राशि पर क्या असर पड़ा
इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को अधिक सफल बना सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर बताएगा कि आज आपके सितारे अनुकूल हैं या नहीं। यह आपको दिनभर की चुनौतियों और अवसरों के बारे में जानकारी देगा, ताकि आप हर परिस्थिति के लिए तैयार रह सकें। आइए, अंकशास्त्र के माध्यम से जानें आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर।
Trending Videos
2 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 1
आज का दिन आपके लिए बेहद खास और फलदायी रहेगा। आपके पिछले अटके हुए कार्य पूरे होने के योग हैं, जिससे मन में संतोष और खुशी का अनुभव होगा। प्रेम जीवन में संयम और समझदारी बनाए रखना जरूरी है, क्योंकि छोटी गलतफहमियां रिश्तों में तनाव पैदा कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी योजनाएं भी आज बड़े परिणाम दे सकती हैं। निवेश के लिए समय शुभ है, और सेल्स या मार्केटिंग से जुड़े लोगों के लिए कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल होने की संभावना है।
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: पीला
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 2
आज आपको अपने काम और जिम्मेदारियों के प्रति आत्मविश्वास बनाए रखना होगा। व्यापार में लाभ प्राप्ति के योग हैं। छात्रों के लिए यह समय प्रतियोगिताओं और परीक्षाओं में सफलता लाने वाला है। घर में पुराने विवाद समाप्त हो सकते हैं, जिससे मन की शांति मिलेगी। फील्ड वर्क करने वाले लोगों को दूसरों पर बिना जांच भरोसा करने से बचना चाहिए। नए संबंध या समझौते बनाने से पहले सभी पहलुओं पर ध्यान दें।
शुभ अंक: 18
शुभ रंग: सुनहरा
4 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 3
आज का दिन आपके लिए नए अवसर और लाभ लेकर आया है। जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल या खूबसूरत जगह पर समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे रिश्तों में और मधुरता आएगी। व्यापार में पिता, वरिष्ठ व्यक्ति या गुरुजन से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जो आपके अटके हुए काम पूरे करने में मदद करेगा। आज सम्मान या पहचान की प्राप्ति भी संभव है।
शुभ अंक: 31
शुभ रंग: केसरिया
विज्ञापन
5 of 10
दैनिक अंक ज्योतिष
- फोटो : amarujala
अंक 4
आज का दिन आपके लिए शुभ और संतुलित रहेगा। प्रेम जीवन में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने से संबंध मजबूत होंगे। यदि आप व्यापार या काम में प्रयासरत हैं, तो सफलता पाने में अभी थोड़ा समय लगेगा। सेहत में सुधार दिखाई देगा और पुराने स्वास्थ्य संबंधी छोटे-मोटे मुद्दे कम होंगे। अपने कामों में नियमितता और धैर्य बनाए रखें।
शुभ अंक: 22
शुभ रंग: ग्रे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X