{"_id":"690aee8f033cc648df027a69","slug":"astrology-remedies-for-mental-stress-in-hindi-anxiety-and-depression-mansik-tanav-dur-karne-ke-upay-2025-11-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Astro Remedies: एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, तो करें ये 5 अचूक ज्योतिषीय उपाय","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Astro Remedies: एंग्जाइटी और डिप्रेशन से जूझ रहे हैं, तो करें ये 5 अचूक ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:15 PM IST
सार
तिष शास्त्र के अनुसार मानसिक परेशानियों के पीछे कुछ ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी जिम्मेदार माने जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इनसे साहत पाने के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 6
मानसिक शांति के लिए ज्योतिषीय उपाय
- फोटो : Amar Ujala
Astrological Remedies for Anxiety and Depression: आज की तेज रफ़्तार जिंदगी में तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं। हर तीसरा व्यक्ति किसी न किसी रूप में इनसे जूझ रहा है। कई लोग इनका इलाज दवाइयों से कर रहे हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन मानसिक परेशानियों के पीछे कुछ ग्रहों के अशुभ प्रभाव भी जिम्मेदार माने जाते हैं।
ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा मन और भावनाओं का स्वामी है। शनि मानसिक दबाव और तनाव से जुड़ा ग्रह है। राहु-केतु भ्रम और अस्थिरता पैदा करते हैं। जब ये ग्रह कमजोर या पीड़ित होते हैं, तो व्यक्ति का मन अशांत हो जाता है। ऐसे में अगर चिकित्सा के साथ कुछ ज्योतिषीय उपाय भी किए जाएं, तो मानसिक शांति और संतुलन जल्दी लौट सकता है।
चंद्रमा को करें मजबूत
सोमवार का दिन चंद्रमा की कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे शुभ माना गया है। सुबह स्नान के बाद सफेद चंदन का तिलक लगाएं।एक गिलास दूध में चावल मिलाकर मंदिर में दान करें। यह उपाय चंद्रमा की शीतलता को मन तक पहुंचाना है। इक्कीस दिनों तक नियमित करने से नींद गहरी आने लगती है, चिड़चिड़ापन घटता है और मानसिक शांति महसूस होती है। जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा नीच या पीड़ित हो, उनके लिए यह उपाय बेहद लाभकारी होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
शनि की पूजा से मिटे तनाव
- फोटो : adobe
शनि की पूजा से मिटे तनाव
शनिवार को शनि देव की पूजा मानसिक बोझ को हल्का करती है। सुबह सरसों का तेल पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं। काले तिल जल में प्रवाहित करें या गरीब को दान दें। इसके बाद मंत्र “ॐ शं शनैश्चराय नमः” का 108 बार जाप करें। यह उपाय शनि की कठोर ऊर्जा को शांत करता है। लगातार 45 दिनों तक करने से अवसाद और चिंता धीरे-धीरे कम होने लगती है। आत्मविश्वास बढ़ता है और मन में स्थिरता आती है।
4 of 6
राहु-केतु को करें शांत
- फोटो : amar ujala
राहु-केतु को करें शांत
बुधवार की शाम हनुमान जी की आराधना राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव को कम करती है। एक मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल जलाएं। गुड़ और चना हनुमान जी को अर्पित करें और थोड़ा प्रसाद स्वयं भी लें। फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह उपाय राहु-केतु से उत्पन्न भ्रम और मानसिक उलझन को दूर करता है। 11 बुधवार लगातार करने से अचानक आने वाले चिंता के दौरे और डरावने सपने समाप्त होने लगते हैं।
विज्ञापन
5 of 6
गुरु ग्रह को करें प्रसन्न
- फोटो : adobe stock
गुरु ग्रह को करें प्रसन्न
गुरुवार का दिन गुरु ग्रह (बृहस्पति) की कृपा पाने के लिए श्रेष्ठ है। पीली वस्तुएं जैसे केला, बेसन की मिठाई या हल्दी किसी ब्राह्मण या मंदिर में दान करें। घर में केले का पौधा लगाएं या उसकी जड़ में जल चढ़ाएं। मंत्र “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः” का 19 बार जप करें। यह उपाय मन को सकारात्मक बनाता है और डिप्रेशन को धीरे-धीरे दूर करता है। लगभग 40 दिनों में मनोबल बढ़ने लगता है और सोचने की क्षमता मजबूत होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X