{"_id":"68affb236e11d1a52d0b74b7","slug":"budhaditya-yog-2025-on-30-august-know-positive-impact-on-zodiac-sign-in-hindi-2025-08-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budhaditya Yog 2025: 30 अगस्त से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, बन रहा है बुधादित्य योग","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Budhaditya Yog 2025: 30 अगस्त से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, बन रहा है बुधादित्य योग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Thu, 28 Aug 2025 12:56 PM IST
सार
Budhaditya Yog 2025: सूर्य ग्रहों के राजा है और वह आत्मा, मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता के कारक ग्रह है। हालांकि, बुध को ग्रहों के राजकुमार माना गया है। वह बुद्धि, संचार, संवाद और व्यापार के कारक है। चूंकि दोनों ग्रहों में मित्रता का भाव है, इसलिए इनकी युति से कुछ राशियों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है।
Budhaditya Yog 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और बुध दोनों ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं, जिसका खास प्रभाव व्यक्ति के जीवन में देखने को मिलता है। कुंडली में दोनों ग्रहों का स्थान जातकों के करियर क्षेत्र को प्रभावित करता है। दरअसल, सूर्य ग्रहों के राजा है और वह आत्मा, मान-सम्मान और नेतृत्व क्षमता के कारक ग्रह है। हालांकि, बुध को ग्रहों के राजकुमार माना गया है। वह बुद्धि, संचार, संवाद और व्यापार के कारक है। चूंकि दोनों ग्रहों में मित्रता का भाव है, इसलिए इनकी युति से कुछ राशियों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। यही नहीं जब भी सूर्य-बुध एक राशि में गोचर करते हैं, तो "बुधादित्य योग" का निर्माण होता है, जो बेहद शुभ है। इसके प्रभाव से व्यक्ति को तरक्की, व्यापार सफलता, शिक्षा में मनचाहे परिणाम और समाज में मान-सम्मान मिलता है। ज्योतिषियों के मुताबिक अगस्त माह के अतिंम में यह योग जल्द बनने वाला है। आपको बता दें, बुध 30 अगस्त 2025 को शाम 4 बजकर 39 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में पहले से ही सूर्य मौजूद है। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति होगी, जिससे बुधादित्य योग बन रहा है। इससे किन राशि को लाभ मिल सकता है, आइए जानते हैं।
Trending Videos
2 of 4
बुधादित्य योग वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा। करियर को लेकर जो योजनाएं लंबे समय से अटकी थी, उन्हें गति मिलेगी।
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि
बुधादित्य योग वृषभ राशि वालों के लिए शुभ रहेगा। करियर को लेकर जो योजनाएं लंबे समय से अटकी थी, उन्हें गति मिलेगी। इस दौरान आप कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। व्यापार में धन लाभ होने से किसी दूसरे नए काम भी शुरूआत भी आप करेंगे। योग के प्रभाव से अविवाहित जातकों के जीवन में किसी खास की दस्तक होगी। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रिश्ते-नाते अनुकूल बने रहेंगे। नौकरी या व्यवसाय में नए प्रोजेक्ट्स मिलने के संकेत है।
कर्क राशि वालों पर सीनियर और जूनियर दोनों मेहरबान रहेंगे।
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
कर्क राशि वालों पर सीनियर और जूनियर दोनों मेहरबान रहेंगे। आपकी कड़ी मेहनत और लगन को सराहना मिलेगी। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति या सम्मान प्राप्त हो सकता है। हालांकि, घर में खुशिया का माहौल रहेगा, जिससे जीवन आपका सुखद बना रहेगा। यह योग आपकी वित्तीय स्थिति को मजबूत करेगा। करियर में मनचाही सफलता मानसिक शांति और संतुलन देगी। करियर में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
बुधादित्य योग सिंह राशि में बनने वाला है, इसलिए आपको संबंधों और वैवाहिक जीवन में खास बदलाव देखने को मिलेगा।
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि
बुधादित्य योग सिंह राशि में बनने वाला है, इसलिए आपको संबंधों और वैवाहिक जीवन में खास बदलाव देखने को मिलेगा। रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी। आपको किसी काम को लेकर विदेश यात्रा का ऑफर आ सकता है। भूमि-भवन का लाभ होने की संभावना है। कोर्ट में चल रहे पुराने मामलों का समाधान हो सकता है। इस समय सेहत सामान्य बनी रहेगी। परिवार के साथ समय बिताने के अवसर मिलेगा। आर्थिक लाभ होने से मानसिक तनाव कम होंगे और जीवन में संतुलन आएगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X