Chalisa Yog on 1 February 2026: 1 फरवरी 2026 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार, इस दिन सुख-सौभाग्य के कारक ग्रह शुक्र और न्याय के देवता शनि 40 डिग्री की कोणीय दूरी पर स्थित होकर 'चालीसा योग' का निर्माण करने वाले हैं। यह संतुलन और सफलता का प्रतीक है, जो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन को भी दर्शाता है। मान्यता है कि, चालीसा योग का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग दिख सकता है, परंतु इन 3 राशि के जातकों को मनाचाहे परिणाम मिलने की पूरी संभावनाएं बन रही हैं। यही नहीं इससे अटके हुए कार्य पूरे, नौकरी के नए अवसर और अन्य धन लाभ मिलने के भी पूरे योग बन सकते हैं। ऐसे में आइए इन लकी राशियों को जान लेते हैं।
Lucky Rashiyan: 1 फरवरी से इन 3 राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले, धन लाभ से लेकर नई नौकरी तक के बनेंगे योग
Chalisa Yog on 1 February 2026: 1 फरवरी को चालीसा योग का निर्माण हो रहा है, जिससे इन 3 राशि वालों को लाभ संभव है। इन जातकों को नई नौकरी से लेकर रिश्तों तक अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
मेष राशि
मेष राशि वालों के भौतिक सुख में वृद्धि होगी। इस दौरान नौकरीपेशा वर्ग को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। हालांकि, आप किसी विदेश यात्रा के लिए अगर प्रयास कर रहे थे, तो कामयाबी आपको मिल सकती हैं। इस दौरान मेष राशि वालों की लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। यही नहीं रिश्तों से लेकर व्यापार में साथियों से आपसी सामंजस्य से लाभ देगा और कार्य विस्तार के योग बनने की संभावना है। इस समय सिंगल लोगों की लाइफ में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है।
Surya Rahu Ki Yuti: फरवरी में बन रहा है अशुभ ग्रहण योग, इन तीन राशियों के लिए कठिन रहेगा समय
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए समय लाभ के अवसरों से भरा रहने वाला है। आपको भाग्य का साथ मिलता हुआ नजर आएगा। इसके अलावा आपको करियर-कारोबार में भी अनुकूलता प्राप्त होती दिख रही है। आपके व्यवहार के कारण परिवार में शांति के योग बन रहे हैं। वहीं नौकरीपेशा वर्ग को किसी महत्त्वपूर्ण कार्य में भागीदारी के अवसर मिल सकते हैं। सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों की मदद से लाभ की योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा। खास बात यह है कि, व्यापार से जुड़े लोगों को नई रणनीतियों का लाभ मिलेगा।आय के नए अन्य स्रोत बन सकते हैं।
Budh-Shani Dashank Yog: दशांक योग बनाएगा 4 राशियों को मालामाल, कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता
धनु राशि वालों के नौकरी में उपलब्धि और पदोन्नति के योग बन रहे हैं। इस समय रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे लोगों को अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यात्रा सुखद एवं नए संपर्कों को बढ़ाने वाली साबित होगी। व्यापारियों के लिए विस्तार के योग बन रहे हैं। धन और संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने का अवसर भी मिलेगा। आपकी मन की इच्छा इस अवधि में पूरी होती नजर आएंगी। हालांकि, प्रेम विवाह के लिए किए जा रहे प्रयास भी रंग लेकर आएंगी। आपको नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती हैं।
Astro Tips: शिव-पार्वती के पवित्र बंधन समान होता है इन राशियों का विवाह, जानें क्या आपकी राशि का भी है नाम
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X