{"_id":"6889ee775da17eb0d904c580","slug":"guru-nakshatra-transit-2025-date-time-and-impact-on-mesh-kark-and-meen-rashi-2025-07-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lucky Rashiyan: गुरु नक्षत्र परिवर्तन से मेष सहित इन राशि वालों को होगा धन लाभ, बनेंगे विवाह के योग","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Lucky Rashiyan: गुरु नक्षत्र परिवर्तन से मेष सहित इन राशि वालों को होगा धन लाभ, बनेंगे विवाह के योग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Thu, 31 Jul 2025 10:43 AM IST
सार
Guru Nakshatra Transit 2025: परिवार वालों की ओर से कोई उपहार आपको मिलेगा। गुरु के प्रभाव से करियर-कारोबार में नई उपलब्धि हासिल हो सकती है। इस दौरान अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं। इसके अलावा समाज में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा
Guru Nakshatra Transit 2025: अगस्त माह में कई ग्रह अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं। इन सभी का प्रभाव देश-दुनिया के कामकाज सहित 12 राशियों पर पड़ेगा। इस दौरान अगस्त में जहां बुध तीन बार चाल बदलेंगे, वहीं सूर्य सिंह में अपना स्थान लेंगे। इसी बीच विवाह के कारक ग्रह गुरु भी नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वह 13 अगस्त 2025 को पुनर्वसु नक्षत्र के प्रथम पद में आएंगे। इसके बाद 30 अगस्त को गुरु पुनर्वसु नक्षत्र के द्वितीय पद में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कुछ राशि वालों को विवाह, संतान, शिक्षा, करियर सहित अन्य क्षेत्रों में मनचाहा लाभ मिल सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
मेष राशि वालों के अटके काम पूरे होंगे। परिवार वालों की ओर से कोई उपहार आपको मिलेगा।
- फोटो : अमर उजाला
मेष राशि
तत्व: अग्नि
स्वामी ग्रह: मंगल
स्वभाव: ऊर्जा से भरपूर, साहसी, पहल करने वाला, कभी-कभी आवेगी।
मेष राशि वालों के अटके काम पूरे होंगे। परिवार वालों की ओर से कोई उपहार आपको मिलेगा। गुरु के प्रभाव से करियर-कारोबार में नई उपलब्धि हासिल हो सकती है। इस दौरान अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं। इसके अलावा समाज में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को साथी की ओर से कोई गिफ्ट मिल सकता है। जीवन में चली आ रही परेशानियों का अंत होगा। नया व्यापार आप शुरू करेंगे।
सेल्स, दुकान, फील्ड में काम करने वालों की आमदनी बढेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
तत्व: जल
स्वामी ग्रह: चंद्र
स्वभाव: भावुक, संवेदनशील, परिवारप्रिय, सुरक्षात्मक।
कर्क राशि वालों के परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आपका अटका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। विवाह के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। संतान के करियर में यदि कुछ परेशानी आ रही थी, तो आपको अब उसका हल मिलेगा। सेल्स, दुकान, फील्ड में काम करने वालों की आमदनी बढेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
मीन राशि वालों के लिए समय नए नौकरी के अवसर लेकर आया है।
- फोटो : अमर उजाला
मीन राशि
तत्व: जल
स्वामी ग्रह: बृहस्पति
स्वभाव: संवेदनशील, कल्पनाशील, सहानुभूतिपूर्ण, आध्यात्मिक।
मीन राशि वालों के लिए समय नए नौकरी के अवसर लेकर आया है। आपके मन में नकारात्मक विचार दूर होंगे। जो लोग किसी व्यापार से जुड़े हुए हैं उनके लिए नए मौके आ सकते हैं। विवाह तय होने से आपका बढ़िया मूड रहेगा। दोस्तों और परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। करियर-कारोबार में बदलाव देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X