सब्सक्राइब करें

Guru Uday 2025: 9 जुलाई से कन्या सहित इन राशि के लोग रहें अलर्ट, गुरु होंगे उदय

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा कुमारी Updated Thu, 03 Jul 2025 01:37 PM IST
सार

Guru Uday 2025: 9 जुलाई 2025 का दिन ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास होने वाला है। इस दिन संतान, विवाह व ज्ञान के कारक देव गुरु बृहस्पति उदय होने जा रहे हैं। वह 9 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन राशि में उदित होंगे। 

विज्ञापन
Guru Uday 2025 In Mithun Rashi these three Zodiac Sign will get problem in Career
Guru Uday 2025 - फोटो : adobe stock
loader
Guru Uday 2025: 9 जुलाई 2025 का दिन ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास होने वाला है। इस दिन संतान, विवाह व ज्ञान के कारक देव गुरु बृहस्पति उदय होने जा रहे हैं। वह 9 जुलाई 2025 को रात 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन राशि में उदित होंगे। मान्यता है कि गुरु के उदय होने पर उनका प्रभाव और भी बढ़ जाता है। चूंकि गुरु संतान, वैवाहिक सुख, और धन-धर्म के कारक है इसलिए उनके गोचर का प्रभाव जातकों के जीवन से लेकर देश-दुनिया पर भी दिखाई देता है। ज्योतिषियों के मुताबिक देव गुरु बृहस्पति के उदय होने पर सरकारी क्षेत्रों में इसका खास असर होगा। देश में कई सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं। हालांकि कुछ राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
Trending Videos
Guru Uday 2025 In Mithun Rashi these three Zodiac Sign will get problem in Career
मेष राशि पर प्रभाव - फोटो : अमर उजाला
मेष राशि पर प्रभाव
  • मेष राशि वालों की कार्यक्षेत्र में समस्याएं बढ़ सकती हैं। 
  • भावनात्मक रूप से खुद को थोड़ा अकेला महसूस करेंगे।
  • इस समय आप किसी भी कार्य को बहुत सावधानी के साथ करें, तो बेहतर रहेगा।
  • किसी नए रिश्ते में आने की जल्दबाजी न करें। सेहत में दिक्कतें हो सकती हैं। 
  • विशेष रूप से पेट संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। 
  • सरकारी कामों में सावधानी बरतें। 
  • शत्रु या प्रतिस्पर्धी सक्रिय हो सकते हैं, पर आप अपनी सूझ-बूझ से उन्हें मात दे पाएंगे।
  • कोर्ट का कोई मामला अभी परेशान कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Guru Uday 2025 In Mithun Rashi these three Zodiac Sign will get problem in Career
कन्या राशि पर प्रभाव - फोटो : अमर उजाला
कन्या राशि पर प्रभाव
  • कन्या राशि के लोग निवेश करने से बचें। 
  • स्वास्थ्य में मामूली उतार-चढ़ाव संभव है, विशेष रूप से जोड़ों या त्वचा से जुड़ी समस्याएं। 
  • आप किसी भी काम को पूरा करने के लिए भाग्य के भरोसे न बैठें बल्कि व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएं। 
  • अत्यधिक खर्च के चलते वित्तीय संतुलन बिगड़ सकता है। 
  • दोस्त से मित्रता खराब होने पर मन परेशान रहेगा।
  • जोखिम भरी योजनाओं में भूलकर भी निवेश न करें।
  • आत्मविश्वास में कमी महसूस करेंगे जिससे लोगों की बात बुरी लगेगी।
  • सफलता के लिए अभी और मेहनत करनी होगी।
Guru Uday 2025 In Mithun Rashi these three Zodiac Sign will get problem in Career
मकर राशि पर प्रभाव - फोटो : अमर उजाला
मकर राशि पर प्रभाव
  • मकर राशि के लोग यात्रा करने से बचें, क्योंकि आपको जीवन से जुड़े कुछ बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं। 
  • लव पार्टनर की निजता का सम्मान करें नहीं तो रिश्ता टूट सकता है।
  • करियर-कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप धैर्य रखें धीमी गति से ही सही, लेकिन प्रगति होती नजर आएगी। 
  • कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सावधान रहते हुए लोगों के साथ बेवजह उलझने से बचना चाहिए। 
  • कार्यक्षेत्र में अचानक बदलाव या असहज स्थिति सामने आ सकती है।
  • मान-सम्मान में कमी देखने को मिलेगी।
  • मन परेशान रहेगा जिससे काम प्रभावित होंगे।

Guru Uday 2025: 9 जुलाई को देव गुरु बृहस्पति होंगे उदय, जानें देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव ?

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed