{"_id":"68a9a47a799e1b0f5009c83f","slug":"last-solar-eclipse-of-2025-on-september-21-these-3-zodiac-signs-must-be-careful-2025-08-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Solar Eclipse of 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सितम्बर की इस तारीख को,जानिए किन 3 राशियों को रहना है सतर्क","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Solar Eclipse of 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण सितम्बर की इस तारीख को,जानिए किन 3 राशियों को रहना है सतर्क
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Mon, 25 Aug 2025 07:42 PM IST
सार
Surya Grahan 2025: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस बार आश्विन अमावस्या, यानी 21 सितंबर 2025 को लगने वाला है। यह खंडग्रास सूर्य ग्रहण रात 11 बजे से शुरू होकर करीब 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।
विज्ञापन
1 of 4
surya grahan ka rashiyon par prabhav
- फोटो : amarujala
Surya Grahan Ka Rashiyon Par Prabhav: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस बार आश्विन अमावस्या, यानी 21 सितंबर 2025 को लगने वाला है। यह खंडग्रास सूर्य ग्रहण रात 11 बजे से शुरू होकर करीब 3 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। यह खास ग्रहण न्यूजीलैंड, फिजी, अंटार्कटिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में प्रमुखता से दिखाई देगा। पंचांग के अनुसार, यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में होगा, जो कई ज्योतिषीय प्रभावों का संकेत देता है।
आर्थिक रूप से भी अचानक मुश्किलें सामने आ सकती हैं।
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि
साल के आखिरी सूर्य ग्रहण का प्रभाव मिथुन राशि के जातकों पर गंभीर रूप से पड़ सकता है। इस दौरान आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर किसी भरोसेमंद व्यक्ति से धोखा मिलने की संभावना है, जिससे आपका मनोबल टूट सकता है और आपकी स्थिति कमजोर हो सकती है। आर्थिक रूप से भी अचानक मुश्किलें सामने आ सकती हैं और सेहत भी कमजोर बनी रहेगी। इसलिए इस समय विशेष सतर्कता और समझदारी से काम लेना बेहद जरूरी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
आर्थिक मामलों और प्रेम संबंधों में सतर्कता बेहद जरूरी है।
- फोटो : amar ujala
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण सबसे चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य, आर्थिक मामलों और प्रेम संबंधों में सतर्कता बेहद जरूरी है। इस दौरान किसी पर भी बिना जांच-परख के भरोसा करना भारी पड़ सकता है, जिससे आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। इसलिए सोच-समझकर कदम उठाएं और किसी भी निर्णय में जल्दबाजी से बचें।
4 of 4
आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं और निवेश में नुकसान होने की संभावना है।
- फोटो : amar ujala
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को भी इस ग्रहण के समय सावधानी बरतनी होगी। आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं और निवेश में नुकसान होने की संभावना है। साथ ही, किसी करीबी से धोखा मिलने या विवादों में फंसने की स्थिति भी बन सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसने की आशंका भी रहती है। लेकिन अगर आप धैर्य और सतर्कता से काम लेंगे, तो इन सभी मुश्किलों से बचना संभव होगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X