{"_id":"68a836f3d1cf69ce3f07f3ec","slug":"laxmi-narayan-yog-on-ganesh-chaturthi-2025-know-lucky-rashifal-of-it-2025-08-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का विशेष संयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का विशेष संयोग, इन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मेघा कुमारी
Updated Wed, 27 Aug 2025 04:56 AM IST
सार
Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर 'गणेश चतुर्थी' मनाई जाती है। इस वर्ष 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी है। इस दिन देशभर में भगवान गणेश की भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है।
Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर 'गणेश चतुर्थी' मनाई जाती है। इस वर्ष 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी है। इस दिन देशभर में भगवान गणेश की भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है। साथ ही भक्तजन घरों और मंदिरों में भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित करते हैं और आगामी दस दिनों तक प्रभु की विधि-विधान से उपासना करते हैं। इस साल गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बना हुआ है, जो पर्व की महत्ता कई गुना बढ़ा रहा है।
ज्योतिषियों के मुताबिक गणेश चतुर्थी पर प्रीति, सर्वार्थ सिद्धि , रवि योग और इंद्र-ब्रह्म योग बना हुआ है। इसके अलावा कर्क में ग्रहों के राजकुमार बुध और विलासिता के कारक शुक्र के होने से लक्ष्मी नारायण योग बना हुआ है। वहीं इस तिथि पर बुधवार का महासंयोग होने से यह दिन कुछ राशि वालों के लिए बेहद कल्याणकारी साबित हो सकता है। इन जातकों को व्यापार में मनचाहा लाभ मिल सकता है। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं।
यह समय तुला राशि के लिए लाभ के अवसरों में वृद्धि लेकर आया है
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
यह समय तुला राशि के लिए लाभ के अवसरों में वृद्धि लेकर आया है। आपको मनचाहे परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। गणेश जी की कृपा से व्यापार में मनचाहा लाभ होगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनेगी। आत्मविश्वास और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान किसी नए संस्थान में नौकरी करने का मौका आपको मिलेगा। परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य का आशीर्वाद और स्नेह आपको प्राप्त होगा। ग्रहों के विशेष प्रभाव से आपकी वाहन या भूमि-भवन लेने का सपना पूरा होगा। प्रेम जीवन में मधुरता रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को सम्मान से नवाजा जा सकता है।
कुंभ राशि वालों के लिए समय खास रहेगा। व्यापार में अच्छा लाभ होगा, जिससे किसी अन्य कार्य की शुरुआत भी आप करेंगे।
- फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए समय खास रहेगा। व्यापार में अच्छा लाभ होगा, जिससे किसी अन्य कार्य की शुरुआत भी आप करेंगे। इस दौरान कार्यक्षेत्र में सीनियर का सपोर्ट अपेक्षाकृत साथ मिल पाएगा। छात्रों और संतान से जुड़ी चिंताओं में राहत संभव है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। अगर आप विदेश यात्रा के लिए प्रयास कर रहे थे, तो कई नया अपडेट मिलेगा। घरेलू महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अधिक परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। प्रेम प्रसंग में मधुरता रहेगा।
मकर राशि वालों को किसी नई नौकरी की प्राप्ति संभव है। आपको व्यापार विस्तार की योजनाओं का लाभ होगा।
- फोटो : अमर उजाला
मकर राशि
मकर राशि वालों को किसी नई नौकरी की प्राप्ति संभव है। आपको व्यापार विस्तार की योजनाओं का लाभ होगा। आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हालांकि इस दौरान आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पर्यटक स्थल पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं। अगर आपने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसका परिणाम पक्ष में आएगा। छात्रों को मनचाही जगह दाखिला मिल सकता है। आपकी मेहनत और समझदारी के चलते आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपके शुभचिंतक आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X