{"_id":"66c973cf4da28c3c2e05e459","slug":"malavya-and-bhadra-rajyog-will-make-these-zodiac-signs-lucky-on-september-2024-08-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Malavya and Bhadra Rajyog: 100 साल बाद मालव्य और भद्र राजयोग बनने से इन राशियों की पलट सकती है किस्मत","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Malavya and Bhadra Rajyog: 100 साल बाद मालव्य और भद्र राजयोग बनने से इन राशियों की पलट सकती है किस्मत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 24 Aug 2024 11:26 AM IST
Malavya and Bhadra Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर समय-समय पर शुभ योग का निर्माण करते हैं। इसका प्रभाव मानव जीवन पर देखने को मिलेगा। सितम्बर में 2 राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। 18 सितम्बर को शुक्र ग्रह तुला राशि में गोचर करके मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। इसके बाद बुध ग्रह कन्या राशि में गोचर करके भद्र राजयोग का निर्माण करेंगे। यह योग सौ साल बाद हो रहा है। इस योग के शुभ प्रभाव से कुछ राशियों को लाभ मिल सकता है और उनकी किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां।
वृष राशि
भद्र और मालव्य राजयोग सीखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि के पांचवें भाव में और शुक्र ग्रह सातवें भाव में भ्रमण करेगा। इसलिए इस समय आपको अपने बच्चे को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है। भले ही आपका रोमांटिक रिश्ता कायम रहे, आप सफल हो सकते हैं। इसका मतलब है कि प्रेम विवाह हो सकता है। इस अवधि में आपको अचानक धन लाभ प्राप्त होगा। व्यवसायिक क्षेत्र में आपको अपनी कंपनी से अच्छा मुनाफा हो सकता है। यह वह समय भी है जब पेशेवर कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां ले सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
मालव्य और भद्र राजयोग
- फोटो : amar ujala
कन्या राशि
भद्र और मालव्य राजयोग के प्रशिक्षण से कन्या राशि वालों के लिए अच्छे दिन शुरू होते हैं। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि के लग्न भाव और धन भाव में बनेगा। इसलिए इस अवधि में अप्रत्याशित आर्थिक लाभ हो सकता है। आपके बोलने के कौशल में भी सुधार हो सकता है। इससे लोगों को प्रभावित करना संभव हो जाता है। इस कोर्स में आप सफलता और पैसा कमाने की राह पर होंगे। आप अपने परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। बिजनेस क्लास का कोई भी व्यक्ति इस कोर्स में नया बिजनेस शुरू कर सकता है। इस दौरान प्रियजनों से रिश्ते बन सकते हैं। इससे आपको भविष्य में फायदा होगा। इसके अलावा इस अवधि में आपको सम्मानित भी किया जा सकता है।
4 of 4
मालव्य और भद्र राजयोग
- फोटो : amar ujala
तुला राशि
भद्र और मालव्य राजयोग का अभ्यास आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि यह राजयोग आपकी राशि के लग्न और 12वें भाव में बन रहा है। इसलिए इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा। इस दौरान आप सफलता की ओर आगे बढ़ेंगे और साथ ही धन भी अर्जित करेंगे। आप अपने परिवार के साथ भी काफी समय बिताएंगे। व्यापारी वर्ग के लोग इस अवधि में अपना नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन भी बहुत बढ़िया रहेगा। इस दौरान आप सफलतापूर्वक धन की बचत भी कर सकते हैं। अविवाहित लोगों को भी विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X