{"_id":"689f370c6fc57b02040249d8","slug":"mangal-gochar-in-september-2025-lucky-zodiac-sign-in-hindi-2025-08-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सितंबर में बनेगा धन का महासंयोग, मंगल की चाल से इन राशियों पर टूटेगा मालामाल होने का मौका","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
सितंबर में बनेगा धन का महासंयोग, मंगल की चाल से इन राशियों पर टूटेगा मालामाल होने का मौका
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Fri, 15 Aug 2025 07:10 PM IST
सार
Mars Transit Horoscope Prediction: सितंबर 2025 में मंगल के तीन बड़े बदलाव कई राशियों के लिए भाग्यवर्धक रहेंगे। इस दौरान धनलाभ, करियर में तरक्की और आर्थिक स्थिति में सुधार के प्रबल योग बनेंगे।
विज्ञापन
1 of 4
सितम्बर में मंगल ग्रह तीन बार अपनी चाल बदलेंगे।
- फोटो : अमर उजाला
Mangal Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, आकाश में ग्रहों की स्थिति और उनकी गति समय-समय पर बदलती रहती है, जिसका सीधा प्रभाव इंसानों के जीवन के साथ-साथ देश-दुनिया की परिस्थितियों पर भी पड़ता है। आने वाला सितंबर 2025 इस दृष्टि से खास रहने वाला है क्योंकि इस महीने मंगल ग्रह, जिन्हें ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, तीन बार अपनी चाल बदलेंगे। सबसे पहले 3 सितंबर 2025 को मंगल चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 23 सितंबर की रात तक यहीं विराजमान रहेंगे। इसके बाद 23 सितंबर को मंगल स्वाती नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस बीच 13 सितंबर को मंगल तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इन बदलावों का असर कई राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा।
मंगल के इस त्रिगुणी परिवर्तन से कुछ भाग्यशाली राशियों के जीवन में सुख-समृद्धि का प्रवाह शुरू हो सकता है। इन जातकों को अचानक धनलाभ के योग बनेंगे, लंबे समय से अटका हुआ पैसा हाथ में आ सकता है और आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा। व्यापारियों के लिए यह समय विस्तार और मुनाफा बढ़ाने वाला साबित हो सकता है, वहीं नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतनवृद्धि के अवसर मिल सकते हैं। कुल मिलाकर, सितंबर में मंगल के बदलाव इन राशियों के लिए तरक्की, सफलता और समृद्धि का सुनहरा अवसर लेकर आ सकते हैं।
Trending Videos
2 of 4
धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे और अटका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना भी रहेगी।
- फोटो : amar ujala
मेष राशि
मंगल की चाल में तीन बार होने वाला परिवर्तन आपके जीवन में सकारात्मकता लेकर आएगा। इस अवधि में आपका साहस, आत्मविश्वास और कार्यक्षमता बढ़ेगी। सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी और जीवनस्तर बेहतर होगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय पढ़ाई में प्रगति का रहेगा, जबकि बेरोजगार जातकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस समय धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे और अटका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना भी रहेगी। व्यापारी वर्ग के लिए साझेदारी में काम करना बेहद लाभदायक रहेगा, वहीं नौकरीपेशा और दुकानदारों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
रिश्तेदारों से संबंध मधुर रहेंगे और उन्हीं की मदद से आर्थिक फायदा होने की संभावना रहेगी।
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि
मंगल ग्रह की तीन बार चाल बदलने का असर आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। इस अवधि में आप किसी वाहन या प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री का सौदा कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोग अपनी कार्यशैली में सुधार कर बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय नए तरीकों से कमाई के अवसर तलाशने और उनमें सफलता पाने का रहेगा। आपके सामाजिक और व्यावसायिक संपर्क मजबूत होंगे, जिससे नए लाभ के अवसर भी मिलेंगे। रिश्तेदारों से संबंध मधुर रहेंगे और उन्हीं की मदद से आर्थिक फायदा होने की संभावना रहेगी। साथ ही, समय-समय पर आकस्मिक धनलाभ भी आपके लिए संभव है।
4 of 4
आपके काम करने के तरीके में सुधार आएगा और आप नए अनुभव हासिल करेंगे।
- फोटो : amar ujala
कुंभ राशि
मंगल ग्रह के तीन बार चाल बदलने का प्रभाव आपके लिए काफी शुभ रहेगा। इस समय आपकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है और आपको कमाई के नए स्रोत मिलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को किसी प्रभावशाली व्यक्ति का मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके काम करने के तरीके में सुधार आएगा और आप नए अनुभव हासिल करेंगे। यह समय जमीन-जायदाद में निवेश के लिए भी अनुकूल है। साथ ही, आप अपनी कमाई का एक अच्छा हिस्सा बचत में भी लगा पाएंगे, जिससे भविष्य की आर्थिक स्थिरता मजबूत होगी।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X