{"_id":"682ecf0f049c10582a0bc2f6","slug":"mars-transit-in-sun-sign-brings-wealth-lucky-zodiac-sign-astrological-transit-effects-in-hindi-2025-05-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mars Transit in Leo: मंगल का सूर्य की राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों को होगा धन, संपत्ति और सफलता का वरदान","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Mars Transit in Leo: मंगल का सूर्य की राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों को होगा धन, संपत्ति और सफलता का वरदान
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 22 May 2025 12:59 PM IST
सार
Mangal Gochar: मंगल का जून 2025 में सिंह राशि में प्रवेश कई राशियों के लिए ऊर्जा, सफलता और भूमि लाभ का योग बना रहा है। यह गोचर विशेष रूप से करियर, संपत्ति और आत्मबल के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है।
Mars Transition on Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस, पराक्रम, भूमि और संघर्ष का प्रतीक माना जाता है। जब भी मंगल एक राशि से दूसरी में गोचर करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग रूप में देखने को मिलता है। वर्तमान में मंगल चंद्रमा की राशि कर्क में संचरण कर रहे हैं, लेकिन जून 2025 में वे सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं। सिंह राशि में मंगल का गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ माना जाता है, क्योंकि यहां मंगल की उग्रता और सूर्य की तेजस्विता मिलकर सकारात्मक परिणाम देती है।
कर्क राशि
मंगल का सिंह राशि में गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए भी सकारात्मक और फलदायी साबित हो सकता है। आपकी कुंडली में मंगल द्वितीय भाव यानी धन भाव में प्रवेश करेंगे। द्वितीय भाव धन, वाणी, पारिवारिक सुख और संग्रह का भाव होता है। इस गोचर के प्रभाव से आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। रुका हुआ पैसा मिल सकता है या किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। यह समय नौकरी में स्थिरता और प्रगति देने वाला हो सकता है। आय बढ़ने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास और वाणी में भी निखार आएगा। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और पारिवारिक सहयोग से कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। इस गोचर के दौरान आप भविष्य की आर्थिक योजनाओं पर गंभीरता से काम कर सकते हैं और धन संचय की दिशा में सफल हो सकते हैं। वाणी की मधुरता से आप अपने रिश्तों में मजबूती ला सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
मंगल का गोचर
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
जून 2025 में मंगल का सिंह राशि में गोचर तुला राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है। इस समय मंगल आपकी कुंडली के एकादश भाव यानी लाभ भाव में प्रवेश करेंगे, जो आय, लाभ, आकांक्षाओं की पूर्ति और मित्रों से सहयोग का स्थान माना जाता है। इस गोचर के प्रभाव से तुला राशि के जातकों की आमदनी में स्पष्ट रूप से वृद्धि देखने को मिल सकती है। आपको आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं, और वित्तीय दृष्टि से कोई बड़ा अवसर हाथ लग सकता है। व्यवसाय करने वालों को विशेष लाभ मिल सकता है, खासकर वे लोग जो प्रॉपर्टी या रियल एस्टेट से जुड़े हैं। लंबे समय से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। किसी बड़े लक्ष्य या ड्रीम प्रोजेक्ट में सफलता की संभावना बनेगी। पारिवारिक माहौल सुखद रहेगा और मित्रों का सहयोग आपकी योजनाओं को गति देगा। इस दौरान किसी लंबी दूरी की यात्रा से भी लाभ हो सकता है। भूमि और वाहन संबंधी कोई सौभाग्यशाली निर्णय भी लिया जा सकता है।
4 of 4
मंगल का गोचर
- फोटो : अमर उजाला
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी स्वयं मंगल हैं, इसलिए इनका गोचर आपके लिए विशेष महत्व रखता है। जून 2025 में मंगल जब सिंह राशि में प्रवेश करेंगे तब वे आपकी कुंडली के दशम भाव में होंगे, जिसे कर्म, करियर, यश और सामाजिक प्रतिष्ठा का भाव कहा जाता है। इस गोचर से आपकी पेशेवर जिंदगी में बड़े बदलाव आ सकते हैं। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें अच्छा अवसर मिल सकता है। वहीं, नौकरी में कार्यरत जातकों को प्रमोशन, इन्क्रीमेंट या किसी नई ज़िम्मेदारी की सौगात मिल सकती है। जो लोग स्वयं का व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय लाभ और विस्तार का है। आप नए प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर सकते हैं या किसी बड़ी डील में सफलता मिल सकती है। सरकारी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपके नेतृत्व को सराहेंगे। इस समय आत्मबल बढ़ेगा, और आप किसी कठिन काम को भी पूरे आत्मविश्वास के साथ पूरा कर पाएंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X