सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Prediction 2026: भारतीय काल गणना के अनुसार इस साल लगेगा रौद्र संवत्सर, देश दुनिया पर पड़ने वाला है भयावह असर

Manoj Kumar Dwivedi मनोज कुमार द्विवेदी
Updated Wed, 31 Dec 2025 01:35 PM IST
सार

भारतीय पंचांग के अनुसार नवसंवत 2083 का शुभारंभ 19 मार्च से होगा। इस नवसंवत को “रौद्र” नाम से जाना जाएगा, जो अपने नाम के अनुरूप कई बड़े और अप्रत्याशित परिवर्तनों का संकेत देता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि साल 2026 कैसा रहने वाला है...

विज्ञापन
Prediction 2026 grah gochar Raudra Samvatsara 2083 impact on india prediction in hindi
विक्रम संवत के अनुसार ऐसा होगा 2026 - फोटो : Amar Ujala

Prediction 2026: नया साल 2026 आरंभ होने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय पंचांग के अनुसार नवसंवत 2083 का शुभारंभ 19 मार्च से होगा। इस नवसंवत को “रौद्र” नाम से जाना जाएगा, जो अपने नाम के अनुरूप कई बड़े और अप्रत्याशित परिवर्तनों का संकेत देता है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार विश्व स्तर पर भी वर्ष 2026 में युद्ध जैसी परिस्थितियां बनने के संकेत हैं, जिससे वैश्विक तनाव में वृद्धि हो सकती है।



Saturn 2026: साल 2026 में शनि होंगे इन राशियों पर मेहरबान, चमकेगी किस्मत और मिलेगी ग्रोथ

इस साल गुरु, राहु-केतु राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल, चंद्रमा अपनी अवधि के अनुसार राशि परिवर्तन करते रहेंगे। वर्ष 2026 की शुरुआत में सूर्य धनु राशि में, बृहस्पति मिथुन राशि में, शनि मीन राशि में, राहु कुंभ तथा केतु सिंह राशि में होंगे। इसके अतिरिक्त मंगल भी धनु राशि में तथा शुक्र और बुध भी धनु राशि में होंगे। इसी वर्ष बृहस्पति 2 जून को मिथुन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि कर्क में गोचर करेंगे और 31 अक्तूबर को कर्क से निकलकर सिंह राशि में चले जाएंगे। राहु 5 दिसंबर को मकर राशि में और केतु कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।

Trending Videos
Prediction 2026 grah gochar Raudra Samvatsara 2083 impact on india prediction in hindi
रौद्र संवत्सर का परिणाम  - फोटो : adobe stock

रौद्र संवत्सर का परिणाम 
वर्तमान में विक्रम संवत 2082 के अंतर्गत कालयुक्त सिद्धार्थ संवत्सर चल रहा है। इस संवत्सर के फलानुसार भारत में और दुनिया में युद्ध और आतंकवाद की घटनाओं के दर्शन होंगे, जो एक बड़े युद्ध की भूमिका तय करेंगे,महंगाई बढ़ेगी। वर्षा खंडित होगी। कई जगह अकाल और कई जगह बाढ़ के हालात देखने को मिलेंगे। वैश्विक स्तर पर दोस्त और दुश्मन तय हो जाएंगे। सिद्धार्थ संवत्सर के बाद विक्रम संवत 2083 जब प्रारंभ होगा तब रौद्र नाम संवत्सर प्रारंभ होगा।

19 मार्च 2026 से रौद्र नाम संवत्सर प्रारंभ होगा। यानी विक्रम संवत 2083 से प्रारंभ होगा रौद्र संवत्सर। यह देश और दुनिया में नरसंहार लेकर आएगा। मध्य एशिया में नरसंहार जारी है और अब यह दक्षिण एशिया में भी देखा जाएगा। इस दौरान मौसम में भारी बदलाव होगा और किसी बड़े भूकंप के आने या ज्वालामुखी फटने के संकेत भी मिलते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Prediction 2026 grah gochar Raudra Samvatsara 2083 impact on india prediction in hindi
भारत पर प्रभाव - फोटो : adobe stock

भारत पर प्रभाव
साल 2026 में ग्रहों की स्थिति और संवत्सर के राजा गुरु और मंत्री मंगल के प्रभाव से भारत में विभिन्न घटनाएं घटित होंगी।
 

  • भारत की राजनीति में बडे़ परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
  • भारत में पाकिस्तानी आतंकवादी हमला होने की संभावना प्रबल है।
  • पंजाब, बंगाल, कश्मीर, ओड़िसा और पूर्वोत्तर राज्य में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • भारत में जन आंदोलन हो सकता है जो भारत की राजनीति को अस्थिर करेगा।
Prediction 2026 grah gochar Raudra Samvatsara 2083 impact on india prediction in hindi
भारत पर प्रभाव - फोटो : Adobe Stock
  • किसी घटना-दुर्घटना बड़ी जनहानि होने की संभावना है।
  • भारत की सीमाओं पर तनाव बढ़ जाएगा।
  • भारत में प्रदूषण अपने चरम पर होगा, मौसम और हवाओं से लोग परेशान रहेंगे। प्राकृतिक आपदाएं  भूकंप, बाढ़,जल प्रलय की घटनाएं बढ़ जाएगी।
  • इस साल भारत किसी बड़ी खोज या नई तकनीक से दुनिया का ध्यान खींच सकता है। 


गुरु और मंगल का संयोग कुछ विशेष परिवर्तनकारी घटनाओं का रहेगा,साथ ही गुरु की अतिचारी गति भी बहुत प्रभावित करेगी।

विज्ञापन
Prediction 2026 grah gochar Raudra Samvatsara 2083 impact on india prediction in hindi
भारत पर प्रभाव - फोटो : adobe stock

ज्योतिष शास्त्र में इस तरह का संयोग असामान्य परिस्थितियों और तीव्र घटनाक्रमों का घातक माना जाता है। इस वर्ष प्रकृति में भी असाधारण हलचल देखने को मिल सकती हैं प्राकृतिक घटनाएं, मौसम में उतार-चढ़ाव और वातावरण में बदलाव लोगों को प्रभावित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष साइबर अपराधों में वृद्धि होने की संभावना है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed