ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों के ऊपर पड़ता है। इस साल तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा, पहला बड़ा राशि परिवर्तन 29 मार्च को हो चुका है जहां न्याय और कर्मफलदाता शनि कुंभ से मीन राशि में गोचर हो चुक हैं। इसके बाद 14 मई को गुरु का राशि परिवर्तन और फिर 18 मई को छाया ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। आज हम आपको राहु के गोचर करने से होने वाले प्रभावों के बारे में बताया गया है। आपको बता दें कि राहु 18 मई को गुरु की राशि मीन से शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे। राहु 18 महीने तक मीन राशि में रहने के बाद 18 मई को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। राहु के शनि की राशि में गोचर करने के कारण कुछ राशि वालों को जबरदस्त लाभ मिल सकता है तो वहीं कुछ राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं राहु के मीन से कुंभ राशि में गोचर करने से किन-किन राशि वालों को लाभ मिल सकता है।
{"_id":"681b0a795506c87a0202e083","slug":"rahu-transit-in-shani-house-positive-impact-on-these-zodiac-sign-2025-05-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rahu Transit: मायावी ग्रह राहु करेंगे शनि के घर में प्रवेश, जानिए किन-किन राशियों को मिलेगा लाभ","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Rahu Transit: मायावी ग्रह राहु करेंगे शनि के घर में प्रवेश, जानिए किन-किन राशियों को मिलेगा लाभ
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: विनोद शुक्ला Updated Wed, 07 May 2025 12:54 PM IST
सार
Rahu Gochar:पापी ग्रह राहु जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं। राहु 18 मई को शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेगा। राहु के कुंभ राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों का अच्छा लाभ मिल सकता है।
विज्ञापन

राहु का कुंभ राशि में गोचर
- फोटो : adobe stock

Trending Videos

सिंह राशि
- फोटो : amar ujala
सिंह राशि
राहु का गोचर सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। आपकी राशि के सातवें भाव में राहु 18 मई को प्रवेश करेंगे। ऐसे में जो लोग किसी के साथ व्यापार आदि कर रहे हैं उनके लिए लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको बेहतरीन मौकों की प्राप्ति होगी। इस दौरान कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्यार बना रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। परेशानियों का अंत होगा और लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे।
राहु का गोचर सिंह राशि वालों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है। आपकी राशि के सातवें भाव में राहु 18 मई को प्रवेश करेंगे। ऐसे में जो लोग किसी के साथ व्यापार आदि कर रहे हैं उनके लिए लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको बेहतरीन मौकों की प्राप्ति होगी। इस दौरान कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्यार बना रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। परेशानियों का अंत होगा और लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे।
Vakri Shani: वक्री शनि करेंगे मीन राशि में गोचर, जानें किन राशियों को होगा लाभ और किनको रहना होगा सतर्क
विज्ञापन
विज्ञापन

राशिफल
- फोटो : amar ujala
कन्या राशि
राहु का कुंभ राशि में गोचर कन्या राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। राहु का कुंभ में गोचर से कन्या राशि वालों के भाग्य में वृद्धि होगी। राहु के गोचर से यह आपकी राशि के छठे भाव में विराजमान होंगे।। ऐस में आपको हर एक तरह की परेशाानियों से निजात मिलेगी। जीवन में खुशियों की दस्तक होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए नई नौकरी के कई बेहतरनी मौके मिल सकते हैं। अधिकारियों संग कार्यक्षेत्र में अच्छा समय बीतेगा। लाभ के मौके दिन के आगे चलने से साथ-साथ बढ़ते जाएंगे।
राहु का कुंभ राशि में गोचर कन्या राशि वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। राहु का कुंभ में गोचर से कन्या राशि वालों के भाग्य में वृद्धि होगी। राहु के गोचर से यह आपकी राशि के छठे भाव में विराजमान होंगे।। ऐस में आपको हर एक तरह की परेशाानियों से निजात मिलेगी। जीवन में खुशियों की दस्तक होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए नई नौकरी के कई बेहतरनी मौके मिल सकते हैं। अधिकारियों संग कार्यक्षेत्र में अच्छा समय बीतेगा। लाभ के मौके दिन के आगे चलने से साथ-साथ बढ़ते जाएंगे।
Budh Gochar 2025: 7 मई से इन तीन राशि वालों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, पूरी होंगी सभी इच्छाएं

राशिफल
- फोटो : amar ujala
कुंभ राशि
राहु का गोचर इस राशि के जातकों के लिए उनके लग्न भाव में होगा। राहु का गोचर आपके करियर के लिहाज से बहुत अच्छा साबित होगा। जिस काम में लंबे समय तक सफलता नहीं मिल पा रही थी उसमें काययाबी मिलेंगी। परेशानियों से निजात मिलेगी। आने वाला समय अच्छा साबित होगा। आय के नए-नए स्त्रोत खुलेंगे। जमीन-जायदाद से संबंधी योजनाएं कारगर साबित होंगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। करियर में आ रही जो कठिनाइयां पिछले समय से आ रही थीं, वे अब समाप्त हो जाएंगी। लेकिन सफलता पाने के लिए आपको सतर्क रहकर अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा।
राहु का गोचर इस राशि के जातकों के लिए उनके लग्न भाव में होगा। राहु का गोचर आपके करियर के लिहाज से बहुत अच्छा साबित होगा। जिस काम में लंबे समय तक सफलता नहीं मिल पा रही थी उसमें काययाबी मिलेंगी। परेशानियों से निजात मिलेगी। आने वाला समय अच्छा साबित होगा। आय के नए-नए स्त्रोत खुलेंगे। जमीन-जायदाद से संबंधी योजनाएं कारगर साबित होंगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। करियर में आ रही जो कठिनाइयां पिछले समय से आ रही थीं, वे अब समाप्त हो जाएंगी। लेकिन सफलता पाने के लिए आपको सतर्क रहकर अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा।