Shani Gochar Dwi Dwadash Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र में जहां शनि को न्यायाधीश का स्थान प्राप्त है, वहीं बुध ग्रहों के राजकुमार है। ये दोनों ग्रह कुंडली में अपना विशेष महत्व रखते हैं। इनके शुभ प्रभाव से व्यक्ति को करियर, बिजनेस, परिवार और शिक्षा में मनचाहे परिणाम मिलते हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक शनि और बुध जब भी गोचर करते हैं, तो 12 राशियां प्रभावित होती हैं। ऐसे में एक बार यह संयोग मई माह में बन रहा है। दरअसल, 9 मई रात 10: 58 मिनट पर बुध और शनि एक-दूसरे से 30 डिग्री पर रहेंगे। इनकी यह स्थिति द्विद्वादश योग बनाएगी, जिससे इन तीन राशियों को लाभ की प्राप्ति संभव है। शनि और बुध के शुभ प्रभाव से इन जातकों को सरकारी कामकाज, व्यापार में मुनाफा, निवेश में धन लाभ और अन्य क्षेत्र में खुशखबरी मिल सकती हैं। आइए इनके नाम जानते हैं।
{"_id":"681c4982555f0f5bfb07367b","slug":"shani-gochar-dwi-dwadash-rajyog-2025-impact-on-makar-tula-and-kumbh-rashi-2025-05-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rajyog 2025: 9 मई से मकर सहित इन दो राशि वालों की चमकेगी किस्मत, बन रहा है द्विद्वादश योग","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Rajyog 2025: 9 मई से मकर सहित इन दो राशि वालों की चमकेगी किस्मत, बन रहा है द्विद्वादश योग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा कुमारी Updated Fri, 09 May 2025 10:34 AM IST
सार
Shani Gochar Dwi Dwadash Rajyog 2025: 9 मई रात 10: 58 मिनट पर बुध और शनि एक-दूसरे से 30 डिग्री पर रहेंगे। इनकी यह स्थिति द्विद्वादश योग बनाएगी, जिससे इन तीन राशियों को लाभ की प्राप्ति संभव है।
विज्ञापन

Shani Gochar Dwi Dwadash Rajyog 2025
- फोटो : adobe stock

Trending Videos

आय के नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है।
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
द्विद्वादश योग तुला राशि के लिए लाभकारी रहेगा। इस राशि के जातकों के देश-विदेश की यात्रा के योग बनेंगे। आपके करियर में तरक्की के द्वार खुलेंगे। नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन हो सकता है। वेतनवृद्धि की संभावनाएं भी बनेंगी। इस दौरान जमीन-जायदाद और वाहन का सुख मिल सकता है। आय के नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है।
द्विद्वादश योग तुला राशि के लिए लाभकारी रहेगा। इस राशि के जातकों के देश-विदेश की यात्रा के योग बनेंगे। आपके करियर में तरक्की के द्वार खुलेंगे। नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन हो सकता है। वेतनवृद्धि की संभावनाएं भी बनेंगी। इस दौरान जमीन-जायदाद और वाहन का सुख मिल सकता है। आय के नए-नए स्त्रोत बन सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

यदि पहले किसी धोखे का शिकार हुए थे, तो शनि के प्रभाव से आप उस घटना से निकल सकते हैं।
- फोटो : अमर उजाला
मकर राशि
द्विद्वादश योग के प्रभाव से मकर राशि वालों को नई डील्स मिल सकती है। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी। नौकरी के नए अवसर व प्रमोशन प्राप्त होगा। लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। यदि पहले किसी धोखे का शिकार हुए थे, तो शनि के प्रभाव से आप उस घटना से निकल सकते हैं।
द्विद्वादश योग के प्रभाव से मकर राशि वालों को नई डील्स मिल सकती है। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी। नौकरी के नए अवसर व प्रमोशन प्राप्त होगा। लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में कामयाब रहेंगे। यदि पहले किसी धोखे का शिकार हुए थे, तो शनि के प्रभाव से आप उस घटना से निकल सकते हैं।

निवेश करने से बड़ा लाभ मिलने के योग बनेंगे। बिजनेस में किसी की साझेदारी तरक्की का कारण बनेंगी।
- फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए यह समय शुभ है। सभी काम पूरे होते हुए नजर आएंगे। मानसिक रूप से संतुलन बना रहेगा। जीवन में स्थिरता का अनुभव होगा। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। नौकरी और करियर में कोई शुभ सूचना मिल सकती है। निवेश करने से बड़ा लाभ मिलने के योग बनेंगे। बिजनेस में किसी की साझेदारी तरक्की का कारण बनेंगी।
कुंभ राशि वालों के लिए यह समय शुभ है। सभी काम पूरे होते हुए नजर आएंगे। मानसिक रूप से संतुलन बना रहेगा। जीवन में स्थिरता का अनुभव होगा। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा। नौकरी और करियर में कोई शुभ सूचना मिल सकती है। निवेश करने से बड़ा लाभ मिलने के योग बनेंगे। बिजनेस में किसी की साझेदारी तरक्की का कारण बनेंगी।
Guru Gochar 2025: शनि के बाद अब गुरु करेंगे राशि परिवर्तन, जानें किसे होगा लाभ और किसे हानि
मोहिनी एकादशी पर चंद्रदेव बदलेंगे अपनी चाल , इन 2 राशियों के जीवन में आएगी खुशहाली
Rajyog: कुंडली में गजकेसरी राजयोग बनने पर व्यक्ति बनता है धनवान और मिलती है प्रसिद्धि
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।