{"_id":"67d00c5865fc8c5e0e016727","slug":"shani-nakshatra-parivartan-2025-in-april-these-three-zodiac-signs-wil-get-money-and-more-benefits-2025-03-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shani Gochar: अप्रैल में अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शनि, इन तीन राशि वालों के जीवन में आएगा बदलाव","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Shani Gochar: अप्रैल में अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करेंगे शनि, इन तीन राशि वालों के जीवन में आएगा बदलाव
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Tue, 11 Mar 2025 03:51 PM IST
सार
Shani Nakshatra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र में मौजूद सभी ग्रह अपने विशेष प्रभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इन सभी में न्याय के कारक शनिदेव का प्रभाव सबसे खास है।
Shani Nakshatra Parivartan: ज्योतिष शास्त्र में मौजूद सभी ग्रह अपने विशेष प्रभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इन सभी में न्याय के कारक शनिदेव का प्रभाव सबसे खास है। कुंडली में उनकी स्थिति के आधार पर ही व्यक्ति को शुभ-अशुभ फलों की प्राप्ति होती हैं। परंतु स्थिति सही न होने पर व्यक्ति मानसिक, आर्थिक व कार्यों में कई तरह की बाधाएं झेलता है। शनि एक राशि में करीब ढाई वर्ष तक रहते हैं और वह सभी ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले माने जाते हैं।
गति धीमी होने के कारण जातक पर उनका प्रभाव भी लंबे समय तक बना रहता है। वहीं एक बार फिर शनि गोचर करने वाले हैं, जिससे सभी राशियां प्रभावित होंगी। बता दें, शनि 28 अप्रैल 2025 को सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर अपने ही नक्षत्र यानी उत्तरा भाद्रपद में एंट्री लेंगे। ऐसे में कुछ राशि वालों को नौकरी और व्यापार में मनचाहे लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं, इतना ही नहीं इनके जीवन में कई बदलाव भी आ सकते हैं। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं
Trending Videos
2 of 4
माता-पिता के आशीर्वाद से कोई नया काम भी शुरू होगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार शनि का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए लाभकारी हो सकता है। न्याय के देवता शनि के प्रभाव से आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे। परिवार में किसी नए वाहन या अन्य वस्तु का आगमन होगा। कार्यक्षेत्र में किसी सम्मान की प्राप्ति होगी। इस दौरान माता-पिता के आशीर्वाद से कोई नया काम भी शुरू होगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहने की उम्मीद है। आपको व्यापार में मनचाहे तरीकों से लाभ की प्राप्ति होगी।
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
शनि नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए कल्याणकारी होगा। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी। कोर्ट के मामलों से राहत मिलेगी। कर्ज से मुक्ति मिलने के आसार है, और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। आप कोई बड़ा निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहने की उम्मीद है। आपको व्यापार में मनचाहे तरीकों से लाभ की प्राप्ति होगी।
4 of 4
जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। व्यापार में खूब लाभ प्राप्त करता है। सरकारी कामों में आ रही परेशानियों का निवारण होगा।
- फोटो : अमर उजाला
तुला राशि
आपके लिए यह समय शुभ रहने वाला है। किसी काम की शुरुआत करेंगे, जिससे लाभ की प्राप्ति संभव है। वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। इस राशि के जातकों के कहीं से अटका हुआ धन प्राप्त होगा। जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। व्यापार में खूब लाभ प्राप्त करता है। सरकारी कामों में आ रही परेशानियों का निवारण होगा।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X