Surya Grahan 2026: सूर्य ग्रहण धार्मिक और ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। इसका व्यापक प्रभाव तीज-त्योहारों से लेकर सभी राशियों पर दिखाई देता है। ज्योतिषियों के मुताबिक, जल्द फरवरी में यह अद्भुत खगोलीय घटना होने वाली हैं, जिसे बेहद खास माना जा रहा है। दरअसल, इस साल 17 फरवरी 2026 को वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है। यह ग्रहण वलयाकार होगा, जिसे आमतौर पर "रिंग ऑफ फायर" भी कहते हैं। हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा। अब चूंकि ग्रहण भारत में प्रभावी नहीं होगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं रहेगा। परंतु सूर्य ग्रहण के समय सूर्य कुंभ में विराजमान होंगे। इस दौरान कुंभ राशि में सूर्य की राहु के साथ युति होगी, जिससे ग्रहण योग का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि वालों के लिए यह समय मुश्किलों भरा हो सकता है और उनके कार्य-कारोबार पर इसका नकारात्मक असर हो सकता है। आइए इनके बारे में जानत हैं।
Surya Grahan 2026: 17 फरवरी को लगेगा सूर्य ग्रहण, मेष समेत इन राशि के लोग बरतें सावधानी
Surya Grahan 2026: साल का पहला सूर्य ग्रहण कुछ राशि वालों के लिए नकारात्मक प्रभावों से भरा हो सकता है। इससे कुछ जातकों को लाभ प्राप्ति में दिक्कतें और प्रमोशन में कुछ बाधाओं को झेलना पड़ सकता है।
मेष राशि
मेष राशि वालों को सावधानी रखने की आवश्यकता रहने वाली हैं। निजी समस्याओं के चलते आपके कामकाज भी प्रभावी हो सकते हैं। इस समय आप भूलकर भी कोई यात्रा न करें और किसी अजनबी पर भरोसा न करें। प्रेम संबंध में किसी भी गलतफहमी को संवाद के जरिए दूर करने का प्रयास कर सकते हैं। हालांकि, सिंगल लोगों के विवाह में बाधाएं आएंगी। भूलकर भी अधिक लाभ के चक्कर में जोखिम भरा निवेश न करें। किसी गुप्त समस्या के कारण चिंता बनी रह सकती है।
Surya Rahu Ki Yuti: फरवरी में बन रहा है अशुभ ग्रहण योग, इन तीन राशियों के लिए कठिन रहेगा समय
मकर राशि
मकर राशि के लोग किसी नई समस्या को स्वयं बड़ा कर सकते हैं। परिस्थितियों के प्रति धैर्यवान बने रहें। नौकरीपेशा लोगों के सिर पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ भी आ सकता है। लव पार्टनर के निजी मामलों में आवश्यकता से अधिक दखलंदाजी न करें। इस समय नई नौकरी के लिए अधिक प्रयास आपको करने होंगे। आत्मविश्वास में कमी महसूस कर सकते हैं। भौतिक सुख-साधनों में धन खर्च कर सकते हैं। निवेश के मामलों में भी नुकसान की आशंका है।
Budh-Shani Dashank Yog: दशांक योग बनाएगा 4 राशियों को मालामाल, कारोबार में मिलेगी बड़ी सफलता
कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोगों का जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। बेवजह के दिखावे के कारण आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। इस समय कुंभ राशि वालों के जीवन में बड़े खर्च आ जाने के कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है। परिजन के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की आशंका रहेगी। निवेश के लिए समय सामान्य होगा। परंतु कोई वस्तु की खरीदारी पर अधिक खर्च आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकता है।
Lucky Rashiyan: 1 फरवरी से इन 3 राशि वालों की होगी बल्ले-बल्ले, धन लाभ से लेकर नई नौकरी तक के बनेंगे योग
Magh Purnima 2026: सर्वार्थ सिद्धि योग में माघ पूर्णिमा, इन 3 राशि वालों को अचानक होगा धन लाभ
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X