Shattila Ekadashi 2026 Shubh Yog: हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु की आराधना को समर्पित मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा और नियमपूर्वक व्रत रखने तथा पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है। षटतिला एकादशी पर पूजा में तिल और तुलसी दल अर्पित करना विशेष रूप से शुभ माना गया है। खास बात यह है कि इस साल 23 वर्षों बाद एक बार फिर दुर्लभ संयोग बन रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Shattila Ekadashi 2026: 23 साल बाद बन रहा है अद्भुत संयोग, तीन शुभ योग में रखा जाएगा षटतिला एकादशी व्रत
Shattila Ekadashi 2026: षटतिला एकादशी का व्रत 14 जनवरी 2026 को रखा जाएगा। खास बात यह है कि इस साल 23 वर्षों बाद एक बार फिर दुर्लभ संयोग बन रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
दृक पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी की तिथि
13 जनवरी 2026 को दोपहर 03:17 बजे शुरू होगी
14 जनवरी 2026 को शाम 05:52 बजे समाप्त होगी
उदया तिथि के अनुसार, षटतिला एकादशी का व्रत 14 जनवरी 2026, बुधवार को रखा जाएगा। इस बार यह तिथि मकर संक्रांति के साथ पड़ रही है, जिससे इसका धार्मिक महत्व और भी बढ़ गया है।
23 साल बाद बना दुर्लभ संयोग
ज्योतिषीय दृष्टि से यह वर्ष बेहद खास माना जा रहा है। इससे पहले साल 2003 में मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी एक ही दिन पड़ी थीं। अब 23 वर्षों बाद 2026 में एक बार फिर यह दुर्लभ संयोग बन रहा है, जब दोनों पर्व एक साथ मनाए जाएंगे। ऐसे योग को अत्यंत शुभ और फलदायी माना जाता है।
तीन शुभ योगों में होगी षटतिला एकादशी
14 जनवरी 2026 को षटतिला एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और वृद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इन शुभ योगों में की गई पूजा, दान और व्रत का फल कई गुना बढ़ जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
व्रत पारण का शुभ समय
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
षटतिला एकादशी का व्रत 14 जनवरी को रखा जाएगा और इसका पारण 15 जनवरी 2026 को प्रातः 07:15 बजे से 09:21 बजे के बीच किया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X