
{"_id":"68c925d478629c033702400a","slug":"honda-amaze-compact-sedan-gets-new-exterior-colour-option-in-india-know-price-features-specs-2025-09-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Honda Amaze: होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान अब नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda Amaze: होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान अब नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध, जानें कीमत और फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:24 PM IST
सार
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी तीसरी पीढ़ी की अमेज कॉम्पैक्ट सेडान में एक नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन पेश किया है। यह नया शेड क्रिस्टल ब्लैक पर्ल नाम से आया है और यह सभी वेरिएंट्स में मिलेगा।
विज्ञापन

Honda Amaze crystal black pearl colour
- फोटो : Honda
Honda Cars India (होंडा कार्स इंडिया) ने अपनी तीसरी जनरेशन की Amaze (अमेज) कॉम्पैक्ट सेडान में एक नया एक्सटीरियर कलर ऑप्शन पेश किया है। यह नया शेड क्रिस्टल ब्लैक पर्ल नाम से आया है और यह सभी वेरिएंट्स में मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत करीब 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से कुछ ज्यादा रखी गई है। इस नए ऑल-ब्लैक लुक के अलावा कार में कोई और कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। ब्लैक शेड भारतीय कार मार्केट में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। और माना जा रहा है कि यह खासकर युवाओं को खूब पसंद आएगा।

Trending Videos

Honda Amaze
- फोटो : PTI
अब कई स्टाइलिश कलर ऑप्शंस
नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल के अलावा, होंडा अमेज पहले से ही कई और रंगों में आती है। जिसमें गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मीटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल जैसे रंग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - BMW S 1000 R: बीएमडब्ल्यू की हाइपर-नेकेड रोडस्टर बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल के अलावा, होंडा अमेज पहले से ही कई और रंगों में आती है। जिसमें गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मीटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल जैसे रंग शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - BMW S 1000 R: बीएमडब्ल्यू की हाइपर-नेकेड रोडस्टर बाइक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
विज्ञापन
विज्ञापन

Honda Amaze
- फोटो : Honda Cars
इंजन और परफॉर्मेंस
नई अमेज में वही इंजन है जो पहले वाले मॉडल में था, जो कि 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 89 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देता है। इसमें गियरबॉक्स के दो ऑप्शन मिलते हैं- 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक।
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी लॉन्च, क्रेटा-सेल्टोस-कुशाक को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
नई अमेज में वही इंजन है जो पहले वाले मॉडल में था, जो कि 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 89 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क देता है। इसमें गियरबॉक्स के दो ऑप्शन मिलते हैं- 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक।
यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी विक्टोरिस एसयूवी लॉन्च, क्रेटा-सेल्टोस-कुशाक को देगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Amaze Lane Watch Camera
- फोटो : Honda Cars India
फीचर्स की भरमार
होंडा अमेज में कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, DRLs, विंग-शेप्ड LED टेललाइट्स और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
इंटीरियर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), नया 7-इंच सेमी-डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और फुली-ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा, फ्रंट बकेट सीट्स, चार अलग-अलग अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस, रियर एसी वेंट्स, नया 2.5 HEPA फिल्टर, और रियर सेंटर आर्मरेस्ट विद कपहोल्डर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: इथेनॉल-मिश्रित ईंधन का वाहनों पर कोई प्रभाव नहीं, हरदीप पुरी ने दिया आश्वासन
होंडा अमेज में कई मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, DRLs, विंग-शेप्ड LED टेललाइट्स और 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स शामिल हैं।
इंटीरियर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ), नया 7-इंच सेमी-डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और फुली-ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। इसके अलावा, फ्रंट बकेट सीट्स, चार अलग-अलग अपहोल्स्ट्री ऑप्शंस, रियर एसी वेंट्स, नया 2.5 HEPA फिल्टर, और रियर सेंटर आर्मरेस्ट विद कपहोल्डर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - E20 Petrol: इथेनॉल-मिश्रित ईंधन का वाहनों पर कोई प्रभाव नहीं, हरदीप पुरी ने दिया आश्वासन
विज्ञापन

2024 Honda Amaze
- फोटो : PTI
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के मामले में भी होंडा अमेज सबसे आगे है। यह भारत की पहली कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें ADAS (होंडा सेंसिंग सूट) के 28 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ये VX और ZX वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा, कार में 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (VSA) और हिल-स्टार्ट असिस्ट भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - GST Cut: जीएसटी रेट कट से पहले कार लोन कैंसिल कराने की होड़, जानें क्या है वजह
सुरक्षा के मामले में भी होंडा अमेज सबसे आगे है। यह भारत की पहली कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें ADAS (होंडा सेंसिंग सूट) के 28 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। ये VX और ZX वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगे। इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा, कार में 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (VSA) और हिल-स्टार्ट असिस्ट भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें - GST Cut: जीएसटी रेट कट से पहले कार लोन कैंसिल कराने की होड़, जानें क्या है वजह