{"_id":"570b80604f1c1bb6304a6ac0","slug":"rekha-bhardwaj-records-song-in-high-fever","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"तेज बुखार में रेखा ने रिकॉर्ड कराया गाना ","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
तेज बुखार में रेखा ने रिकॉर्ड कराया गाना
ब्यूरो/अमर उजाला, दिल्ली Updated Mon, 11 Apr 2016 04:15 PM IST
विज्ञापन

रेखा भारद्वाज

नमक इश्क का और ससुराल गेंदा फूल से लेकर टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज हाय रे मेरा घाघरा जैसे चर्चित गीत गाने वाली रेखा भारद्वाज ने अब निर्देशक संजय शर्मा की इरॉटिक थ्रिलर इश्क जुनून-द हीट इज ऑन का टाइटल ट्रेक रे नसीबा मुझसे क्या रंजिश तेरी... रिकॉर्ड कराया है।
Trending Videos
तेज बुखार में रेखा ने रिकॉर्ड कराया गाना

रेखा भारद्वाज
इन दिनों सैफ अली खान-शाहिद कपूर-कंगना रनौत वाली अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म के काम में व्यस्त रेखा ने पिछले दिनों यह गाना तपते बुखार में गाया। सूत्रों के अनुसार रेखा अरुणाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी थीं मगर यह गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने तय तारीख को मुंबई लौट कर तेज बुखार में इसकी रिकॉर्डिंग कराई। युवा कंपोजर संजीव दर्शन ने इसे कंपोज किया है और संजीव चतुर्वेदी ने लिखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेज बुखार में रेखा ने रिकॉर्ड कराया गाना

रेखा भारद्वाज
इस गीत में रेखा को क्या खास लगा कि उन्होंने बुखार में भी इसे गाया? वह कहती हैं, ‘मुझे जीवन में विविधता और असाधारण बातें पसंद हैं। यह गीत एक मध्यमवर्गीय लड़की के जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी कहता है।’
तेज बुखार में रेखा ने रिकॉर्ड कराया गाना

रेखा भारद्वाज
रेखा भारद्वाज को पूरा यकीन है कि यह गाना उनके हिट गीतों में जुड़ेगा। निर्माता अनुज शर्मा और विनय गुप्ता की इस फिल्म में राजवीर सिंह, दिव्या सिंह और अक्षय रंगशाही मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।