फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' 04 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। सारा ने फिल्म में चुमकी का रोल अदा किया है। वे फिल्म में अलग लुक में नजर आई हैं, जो काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लिए सारा ने पोस्ट शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया है।
Sara Ali Khan: 'चुमकी को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया', सारा ने शेयर कीं 'मेट्रो इन दिनों' से झलकियां
Metro In Dino: सारा अली खान इन दिनों फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 04 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों से इसे ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। सारा ने इसके लिए शुक्रिया अदा किया है।
सारा ने सेट से शेयर कीं फोटोज
सारा अली खान ने आज सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' से झलकियां शेयर की हैं। एक फोटो में वे फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु के साथ नजर आ रही हैं। वहीं, एक फोटो में सारा, आदित्य रॉय कपूर और अनुराग बसु तीनों हैं। अनुराग के मुंह में रोटी लगी हुई है। वहीं, एक फोटो में सारा सेट पर स्क्रिप्ट पढ़ती दिख रही हैं और चाय का लुत्फ उठा रही हैं।
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)
'चुमकी' को प्यार देने के लिए कहा शुक्रिया
सारा ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, 'बहुत-बहुत आभारी हूं, बहुत-बहुत खुश हूं। आपने हमारी फिल्म को जो प्यार दिया, उसके लिए शुक्रिया और 'चुमकी' को स्वीकार करने और प्यार करने के लिए भी शुक्रिया'। आगे लिखा है, 'एक बार फिर स्पष्ट रूप से हमारे मूड में कोई बीच का रास्ता नहीं था'।
Hollywood Movies: ‘सुपरमैन’ से लेकर ‘जुरासिक पार्क’ तक, इन हॉलीवुड फ्रेंचाइज की फिल्में भारतीय करते हैं पसंद
नेटिजन्स ने दी सकारात्मक प्रतिक्रिया
सारा अली खान के पोस्ट पर नेटिजन्स के सकारात्मक कमेंट्स आ रहे हैं। अधिकांश यूजर्स लिख रहे हैं कि उनका 'चुमकी' किरदार वाला लुक सबसे बेस्ट है और उन पर अच्छा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'आपकी मुस्कान और पॉजिटिव वाइब्स आपकी खुशी बयां कर रही है'। बता दें कि फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।