{"_id":"6900e7f8bab43861bb09106e","slug":"rajinikanth-and-dhanush-gets-bomb-threat-zubeen-garg-death-case-new-update-read-trending-news-2025-10-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"रजनीकांत और धनुष को मिली बम की धमकी, जुबीन गर्ग निधन मामले में आया अपडेट; पढ़ें आज की ट्रेंडिंग खबरें","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
रजनीकांत और धनुष को मिली बम की धमकी, जुबीन गर्ग निधन मामले में आया अपडेट; पढ़ें आज की ट्रेंडिंग खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Tue, 28 Oct 2025 09:27 PM IST
सार
Trending News: एंटरटेनमेंट जगत की कई बड़ी खबरें आज दिनभर छाई रहीं। यहां इन खबरों को फटाफट अंदाज में पढ़ें।
विज्ञापन
ट्रेंडिंग
- फोटो : अमर उजाला
'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ गई है। गायक जुबीन गर्ग के निधन के मामले में एक नया अपडेट आया है। रजनीकांत और धनुष को बम की धमकी मिली है। इसके अलावा एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं। आइए इन खबरों पर नजर डालते हैं।
द फैमिली मैन 3
- फोटो : सोशल मीडिया
'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन की रिलीज डेट आ गई
फिल्ममेकर जोड़ी राज और डीके द्वारा बनाई गई 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगा। नई कहानी के साथ मनोज बाजपेयी फिर से लौट रहे हैं। आज निर्माताओं ने प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द फैमिली मैन' का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक'। यह सीरीज इस साल 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर: 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 को लेकर आई अहम जानकारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे श्रीकांत तिवारी की कहानी
फिल्ममेकर जोड़ी राज और डीके द्वारा बनाई गई 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देगा। नई कहानी के साथ मनोज बाजपेयी फिर से लौट रहे हैं। आज निर्माताओं ने प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द फैमिली मैन' का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक'। यह सीरीज इस साल 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
यहां पढ़ें पूरी खबर: 'द फैमिली मैन' के सीजन 3 को लेकर आई अहम जानकारी, जानिए कब और कहां देख सकेंगे श्रीकांत तिवारी की कहानी
विज्ञापन
विज्ञापन
रजनीकांत, धनुष
- फोटो : सोशल मीडिया
रजनीकांत और धनुष को बम की धमकी मिली
सुपरस्टार रजनीकांत और उनके दामाद धनुष को बम की धमकी मिली है। तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। बताया जाता है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को अभिनेता रजनीकांत और धनुष के आवासों पर बम रखे जाने का दावा करने वाले ईमेल मिले हैं। दोनों ने पुलिस या बम निरोधक दस्ते की मदद लेने से इंकार किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: रजनीकांत और धनुष को मिली बम की धमकी; अभिनेताओं ने मदद लेने से किया इंकार; पुलिस ने शुरू की जांच
सुपरस्टार रजनीकांत और उनके दामाद धनुष को बम की धमकी मिली है। तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। बताया जाता है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को अभिनेता रजनीकांत और धनुष के आवासों पर बम रखे जाने का दावा करने वाले ईमेल मिले हैं। दोनों ने पुलिस या बम निरोधक दस्ते की मदद लेने से इंकार किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: रजनीकांत और धनुष को मिली बम की धमकी; अभिनेताओं ने मदद लेने से किया इंकार; पुलिस ने शुरू की जांच
जुबीन गर्ग
- फोटो : एक्स
गायक जुबीन गर्ग मामले में आया नया अपडेट
गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच चल रही है। आज गुवाहाटी की एक अदालत ने जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने कहा, 'पांचों आरोपियों की मौजूदा न्यायिक हिरासत कल खत्म होने वाली है। उन्हें वर्चुअल तरीके से CJM के सामने पेश किया गया और हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई'।
यहां पढ़ें पूरी खबर: जुबीन गर्ग मौत मामले में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी, स्थानीय अदालत ने दिया निर्देश
गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले की जांच चल रही है। आज गुवाहाटी की एक अदालत ने जुबीन गर्ग की मौत के मामले में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने कहा, 'पांचों आरोपियों की मौजूदा न्यायिक हिरासत कल खत्म होने वाली है। उन्हें वर्चुअल तरीके से CJM के सामने पेश किया गया और हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई'।
यहां पढ़ें पूरी खबर: जुबीन गर्ग मौत मामले में पांच आरोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी, स्थानीय अदालत ने दिया निर्देश
विज्ञापन
काजोल-रेखा, ओरी-नीसा
- फोटो : सोशल मीडिया
नीसा के साथ ओरी ने कराया फोटोशूट
हाल ही में नीसा देवगन ने ओरी के साथ मिलकर अपनी मां काजोल के करीब 29 साल पुराने बोल्ड फोटोशूट को रिक्रिएट किया है। जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता दें कि साल 1996 में काजोल और रेखा ने एक मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस पर जमकर बवाल हुआ था। उसी फोटोशूट को अब ओरी और नीसा ने रिक्रिएट किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: नीसा-ओरी ने रीक्रिएट किया 29 साल पुराना फोटोशूट, जब एक स्वेटर में काजोल-रेखा ने दिए थे पोज तो खूब मचा था बवाल
हाल ही में नीसा देवगन ने ओरी के साथ मिलकर अपनी मां काजोल के करीब 29 साल पुराने बोल्ड फोटोशूट को रिक्रिएट किया है। जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता दें कि साल 1996 में काजोल और रेखा ने एक मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस पर जमकर बवाल हुआ था। उसी फोटोशूट को अब ओरी और नीसा ने रिक्रिएट किया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर: नीसा-ओरी ने रीक्रिएट किया 29 साल पुराना फोटोशूट, जब एक स्वेटर में काजोल-रेखा ने दिए थे पोज तो खूब मचा था बवाल