सब्सक्राइब करें

PM Modi Adampur Visit: आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे मोदी, पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को कैसे किया नेस्तनाबूद?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Tue, 13 May 2025 01:51 PM IST
सार

'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। जालंधर स्थित यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा पाकिस्तान ने किया था। अब पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर दुनिया के सामने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को बेनकाब कर दिया है।

विज्ञापन
PM Modi visits Adampur Airbase interacts with Air warriors How was Pakistan propaganda destroyed Read in hindi
1 of 6
पीएम मोदी की तस्वीर में पीछे लिखा है- 'क्यों दुश्मन पायलट चैन से सो नहीं पाते'... - फोटो : Amar Ujala
loader
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जालंधर में आदमपुर एयर बेस का दौरा किया। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष थमने के दो दिन बाद ही पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सिर्फ वायु योद्धाओं का हौसला ही नहीं बढ़ाया, बल्कि पड़ोसी मुल्क को सख्त संदेश भी दिया। उन्होंने यहां सिर्फ सेना के जवानों से बात ही नहीं की, बल्कि इसके जरिए पड़ोसी मुल्क के प्रोपेगैंडा को भी ध्वस्त कर दिया। पीएम मोदी ने यहां सिर्फ जवानों के साथ तस्वीरें ही नहीं खिंचवाईं, बल्कि इससे पाकिस्तान झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। सेना के जवानों के साथ पीएम मोदी की 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे की गूंज पड़ोसी की नींदे उड़ाने के लिए काफी हैं। आइए जानते हैं पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी और उन्होंने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को कैसे नेस्तनाबूद किया...

यह भी पढ़ें
Operation Sindoor: सेना के साहस को सलाम करने आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी; पाकिस्तान के झूठ का किया पर्दाफाश 
Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए की अहम बैठक, CDS समेत शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद 
Operation Sindoor: चीन में खूब सुनाई दी 'आपरेशन सिंदूर' की गूंज; दुनिया को सख्त संदेश देने में कामयाब रहा भारत
Trending Videos
PM Modi visits Adampur Airbase interacts with Air warriors How was Pakistan propaganda destroyed Read in hindi
2 of 6
पीएम मोदी - फोटो : ANI
मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा किया, तो एक तस्वीर बाकी तस्वीरों से अलग थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी जवानों का अभिवादन स्वीकार रहे थे और 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे, तब तस्वीर में पीछे एक मिग-29 लड़ाकू विमान और एक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम साफ दिखाई दे रहा था। संदेश साफ था- इसने न केवल पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया कि उसने आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर दिया। पीएम मोदी ने यह भी संदेश दिश कि सरकार और पूरा देश अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Modi visits Adampur Airbase interacts with Air warriors How was Pakistan propaganda destroyed Read in hindi
3 of 6
पीएम मोदी और उनके पीछे दिखाई देता एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम - फोटो : ANI
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही आदमपुर में काफी तनावपूर्ण माहौल था। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद ड्रोन और मिसाइलों से एयरबेस को निशाना बनाया। हालांकि, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम भारत के 'सुदर्शन चक्र' ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया। जब उसके ड्रोन और मिसाइल आदमपुर में कोई बड़ा नुकसान पहुंचाने में नाकामयाब रहे तो पाकिस्तान ने फर्जी वीडियो जारी किए और अपने दुष्प्रचार अभियान से अफवाह फैलाने की साजिश रची।
PM Modi visits Adampur Airbase interacts with Air warriors How was Pakistan propaganda destroyed Read in hindi
4 of 6
पीएम मोदी और उनके पीछे खड़ा लड़ाकू विमान - फोटो : ANI
पाकिस्तानी सेना ने आदमपुर एयरबेस पर क्षतिग्रस्त एस-400 की सैटेलाइट इमेज जारी की। हालांकि, सोशल मीडिया ने पाकिस्तान के इस झूठ को उजागर करने में देर नहीं लगाई, जबकि भारत ने उसके दावों को खारिज कर दिया। पीएम मोदी की तस्वीरों में भी आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से ऑपरेशनल नजर आ रहा है। साफ दिख रहा है कि एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। चाहे लड़ाकू विमान हो या फिर एयर डिफेंस सिस्टम, सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं और दुश्मन के नापाक इरादों को तबाह करने के लिए तैयार है।
विज्ञापन
PM Modi visits Adampur Airbase interacts with Air warriors How was Pakistan propaganda destroyed Read in hindi
5 of 6
PM Modi - फोटो : ANi
पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी दुनिया के सामने खुली
आदमपुर पहुंचकर पीएम मोदी के पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को भी तहस नहस कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने फर्जी दावा किया था कि उसने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। इसे लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा था कि सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तानी दावे पूरी तरह से गलत हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन एयरबेस की तस्वीरें भी दिखाई गईं थीं, जिनमें दिखाया गया कि वहां सबकुछ सामान्य है। ऐसे में पीएम मोदी के आदमपुर दौरे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed