{"_id":"68959fb976b283271d0ec845","slug":"success-in-startups-requires-smart-planning-not-just-copying-others-2025-08-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Startup Success: स्टार्टअप की सफलता के लिए दूसरों की नकल नहीं, अपनी रणनीति बनाना है बेहद जरूरी; जानें कैसे","category":{"title":"Jobs","title_hn":"नौकरी","slug":"jobs"}}
Startup Success: स्टार्टअप की सफलता के लिए दूसरों की नकल नहीं, अपनी रणनीति बनाना है बेहद जरूरी; जानें कैसे
फेलिप ए सास्जार, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू
Published by: शाहीन परवीन
Updated Fri, 08 Aug 2025 12:39 PM IST
सार
Smart Decision Making: स्टार्टअप में सफलता पाने के लिए बस दूसरों की नकल करना सही नहीं होता। हर किसी की स्थिति अलग होती है, इसलिए अपनी जरूरत और हालात के अनुसार सही रणनीति बनाना जरूरी है।
विज्ञापन
1 of 4
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
Link Copied
Strategic Planning: किसी भी नए स्टार्टअप का सपना होता है बाजार में अपना दबदबा बनाना और लाभकमाना। इसके लिए नए विचारों को सफलता की चाबी माना जाता है, लेकिन जब जोखिम अधिक हों और संसाधन सीमित, तो सवाल यह उठता है कि क्या हर स्थिति में यही सर्वोत्तम रणनीति है? क्या इसके बजाय पहले से मौजद किसी सफल कंपनी के तौर-तरीकों और उसकी रणनीति को अपनाना अधिक व्यावहारिक तथा लाभदायक तरीका नहीं हो सकता?
ध्यान रहे, किसी सफल कंपनी के नक्शेकदम पर चलना भले ही आपके व्यवसाय को कुछ फायदा पहुंचाए, लेकिन यह उसे सफल बनाने की पूर्व शर्त नहीं है। बेशक आप अन्य कंपनियों का अनुकरण करें, लेकिन नए और रचनात्मक विचार ही हैं, जिनकी मदद से आप एक बेहतर रणनीति बनाकर अपने स्टार्टअप को कामयाब बना सकते हैं। ऐसा करने के कुछ तरीके यहां बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
2 of 4
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
बाजार का आकलन करें
सबसे पहले अपने स्टार्टअप की तुलना बाजार में धाक जमाई हुई किसी कंपनी से करें। इससे आपको पता चलेगा कि आपको किस तरह के प्रयोग करने की जरूरत है। यह भी ध्यान देना जरूरी है कि आपके नए विचार उस बाजार की मांग से जुड़े हुए होने चाहिए, जिससे आपका स्टार्टअप जुड़ा हुआ है। हालांकि, स्टार्टअप की प्रारंभिक अवस्था में असफल होने का जोखिम ज्यादा रहता है और पूंजी डूबने का खतरा भी। ऐसे में, अगर आपके धंधे में प्रतिस्पर्धा कम है, तो आप शुरुआती दौर में उन कंपनियों का अनुकरण करके भी आगे बढ़ सकते हैं, जो तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
स्थिति के अनुसार ही लें फैसला
आपको किस रणनीति पर चलना चाहिए, यह कैसे तय किया जाए? इसके लिए कछ बातों पर विचार करना बेहद जरूरी है। यदि आप मार्केट में लीडर बनने की इच्छा व क्षमता रखते हैं, तो इसके लिए आपको नए-नए विचारों को आजमाने से बिल्कुल भी नहीं डरना चाहिए।
यदि आप पहले बाजार में पकड़ बनाने पर जोर दे रहे हैं, तो बेशक आप कुछ चुनिंदा सफल मॉडलों का अनुकरण कर सकते हैं। हालांकि, ऐसा करने से पहले खुद से कुछ सवाल जरूर पूछें। पहला, क्या आपके पास इतना संसाधन और समय है? दूसरा, आप जिस बाजार में हैं, क्या उसमें कंपनियों के तौर-तरीकों पर चलकर आपका स्टार्टअप सफल हो सकता है? इन सवालों के आधार पर ही कोई फैसला लें।
4 of 4
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
संगठनात्मक बदलाव की जरूरत
स्टार्टअप में नए विचारों के लिए आपको टीमों को अधिक स्वायत्तता व प्रयोग करने की स्वतंत्रता देनी होगी। साथ ही, रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कौशल रखने वाले पेशेवरों को टीम में शामिल करने पर जोर देना चाहिए। सहयोग, खुली बातचीत और तेजी से प्रयोग करने की संस्कृति अपनाएं। साथ ही, गहन रिसर्च व डाटा आधारित निर्णय प्रक्रिया अपनाना भी बेहद जरूरी है। ऐसा करके आप स्थिति, बाजार की जरूरत तथा आंतरिक क्षमताओं का मूल्यांकन करके सही निर्णय ले पाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।